iQOO Neo 7 Pro की लॉन्च डेट हुई क्लीयर, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ 4 जुलाई को देगा दस्तक

iQOO Neo 7 Pro की लॉन्च डेट हुई क्लीयर, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ 4 जुलाई को देगा दस्तक

iQOO Neo 7 Pro Launch: इंडिया में आइकू नियो 7 प्रो 4 जुलाई को लॉन्च होगा. इसमें 120W फास्ट चार्जिंग और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी. इसके संभावित फीचर्स पर नजर डालते हैं.

iQOO Neo 7 Pro Smartphone: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में आइकू एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह रेडी है. दिग्गज फोन निर्माता 4 जुलाई को iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने ऑफिशियल डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है. नया फोन ऑरेंज कलर में दस्तक देगा. इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है. वहीं, नियो 7 प्रो में सबसे बड़ा अपग्रेड चिपेसट के तौर पर मिलेगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट मिलेगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नियो 7 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट की पावर मिलती है. इस लिहाज से अपकमिंग स्मार्टफोन पावरफुल चिपसेट के साथ लॉन्च होगा. आइए आइकू के नए 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को एक नजर देखते हैं.

यह भी पढ़ें- बायजूस से निकलेंगे 1000 कर्मचारी, हो रही छंटनी की तैयारी

iQOO Neo 7 Pro: 120W फास्ट चार्जिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आइकू ने कंफर्म किया है कि आइकू नियो 7 प्रो में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी. हालांकि, अभी तक बैटरी की पावर का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने दावा किया कि फोन 8 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो सकता है. वहीं, नए स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में 30 मिनट से कम समय लगेगा.

गेम खेलने में आएगा मजा

इसके अलावा आइकू नियो 7 प्रो में ‘इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप’ (IG Chip) भी मिलेगी, जो शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस देगी. नए फोन में ‘मोशन कंट्रोल’ फीचर भी आएगा, जिससे फोन की मूवमेंट का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स गेम के साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि चीन में लॉन्च हुए आइकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को ही आइकू नियो 7 प्रो के नाम से पेश किया जा सकता है.

iQOO Neo 7 Pro: संभावित फीचर्स

नया स्मार्टफोन 6.78 इंच AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. बेहतर स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. इसमें 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलने दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है. वहीं, कीमत का ऐलान लॉन्च के समय होगा.

यह भी पढ़ें- चैटजीपीटी का क्रेज ना पड़ जाए भारी, ऐसे हो रहा फेक ऐप से पर्सनल डेटा चोरी