Facebook-Instagram: ब्लू टिक के लिए देना होगा चार्ज, क्या सिंगल सब्सक्रिप्शन से चलेंगी दोनों ऐप?

Facebook-Instagram: ब्लू टिक के लिए देना होगा चार्ज, क्या सिंगल सब्सक्रिप्शन से चलेंगी दोनों ऐप?

Facebook Blue Tick and Instagram Blue Tick: मेटा के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम चैनल पर नए प्रोडक्ट का ऐलान किया है. इस सर्विस को पिछले हफ्ते पेश किया गया था. यहां देखें कि फेसबुक-इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए कितना चार्ज देना होगा.

Meta Facebook and Instagram Subscription Plan: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की तरह अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी Meta ने भी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर दी है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने Meta Verified पेड सर्विस लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट्स और फीचर्स मिलेंगे. अगर आप Facebook-Instagram यूजर हैं तो इस सर्विस को खरीदने पर अकाउंट वेरिफिकेशन की सुविधा भी मिलेगी. कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने यह सर्विस लॉन्च की है.

मेटा सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को 11.99 डॉलर (करीब 990 रुपए) का मंथली चार्ज देना होगा. वहीं, अगर आप आईओएस ऐप से इस प्लान को खरीदते हैं तो मंथली चार्ज 14.99 (करीब 1200 रुपए) डॉलर है. कंपनी ने पेड सर्विस को मुख्यतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया है. इस सर्विस के साथ यूजर्स को कई तरह के फायदे अलग से मिलेंगे, जिनकी जानकारी हम आगे दे रहे हैं.

1 सब्सक्रिप्शन से नहीं चलेगा काम

चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम चैनल के जरिए नए प्रोडक्ट का ऐलान किया. कंपनी ने पिछले हफ्ते इस सर्विस को पेश किया था. फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही यूजर्स को इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन इनके लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इससे कंपनी को बढ़िया कमाई करने का मौका मिलेगा.

मिलेंगे ये फीचर्स

कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज के अलावा प्रोएक्टिव अकाउंट प्रोटेक्शन, अकाउंट सपोर्ट तक एक्सेस और बढ़ी हुई विजिबिलिटी और रीच जैसे फीचर्स मिलते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए पेड सब्सक्रिप्शन कमाई का बढ़िया जरिया बनकर सामने आया है.

इन देशों में आएगी सर्विस

फेसबुक या इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन बैज के लिए यूजर्स को सरकारी डॉक्यूमेंट आईडी देनी होगी. इस हफ्ते के अंत से सब्सक्रिप्शन सर्विस को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे दूसरे देशों के लिए पेड सर्विस लॉन्च की जाएगी. मेटा से पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन और स्नैपचैट प्लस जैसे पेड सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च हुए हैं.