कमाल की डिवाइस, केवल 2.5 घंटे में ढूंढ निकाली चोरी हुई 45 लाख की कार

कमाल की डिवाइस, केवल 2.5 घंटे में ढूंढ निकाली चोरी हुई 45 लाख की कार

Find Stolen Car: अमेरिकी कपल को चोरी हुई Toyota Camry कार सिर्फ कुछ ही घंटों में मिल गई है. उन्होंने Apple AirTag की मदद से कार को ढूंढ निकाला. यहां जानें कि ये कमाल की डिवाइस गुम या चोरी हुई चीजों को कैसे ढूंढ लेती है.

अगर आपके पास 45 लाख की कार हो और वो चोरी हो जाए तो हालत पतली होना तय है. हालांकि, अमेरिका में एक कपल की खुशकिस्मती रही कि एक कमाल की डिवाइस से उनकी चोरी हुई 45 लाख की Toyota Camry कार वापस मिल गई. अक्सर देखा जाता है कि लोगों की कारें चोरी हो जाती हैं, और दोबारा नहीं मिलती. लेकिन अगर आप भी इस खास डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो चोरी हुई कार का पता लगाना आसान होगा. हम बात कर रहे हैं Apple AirTag की, जिसका चीजों को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसा कई बार हुआ है जब एप्पल एयरटैग की मदद से खोई हुई चीजों का पता लगाया गया है. यहां तक कि कई बार लोगों को ट्रैक करने के लिए भी गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. ताजा मामले ने 3,490 रुपए की कीमत वाले एयरटैग ने चोरी हुई टोयोटा कैमरी कार को ढूंढ निकाला. खास बात यह रही कि एप्पल डिवाइस ने महज कुछ ही घंटो में चोरी हुई कार का पता लगा लिया.

मिलती रही लोकेशन की जानकारी

जब यह अमेरिकी जोड़ा सो रहा था तो चोरों ने उनकी कार चुरा ली. टोयोटा कैमरी में एप्पल एयरटैग लगा हुआ था, जिससे कार की लोकेशन की नोटिफिकेशन मिलती रही. दरवाजे की घंटी पर लगे कैमरा ने चोरी की पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया. फुटेजे से पता चला कि चोरों ने उनकी कार चोरी करने से पहले पास में खड़ी एक दूसरी कार को चोरी करने का प्रयास किया था.

सिर्फ 2.5 घंटे में मिल गई कार

टोयोटा कैमरी के मालिक अंतर मुहम्मद ने WRAL न्यूज को बताया कि एयरटैग से उन्हें चोरी हुई कार की लोकेशन मिल रही थी, और वे इसे जूम कर सकते थे, यह भी देख सकते थे कि कार किस जगह पर पार्क हुई है. जैसे ही पुलिस आई एयरटैग की मदद से हम तुरंत कार की लोकेशन पता लगाने में कामयाब रहे. मुहम्मद के अनुसार चोरी हुई कार सिर्फ 2.5 घंटे में मिल गई.

ट्रैकिंग डिवाइस बढ़ाती है सेफ्टी

चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. लेस्ली मुहम्मद ने कहा कि एयरटैग जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अपराधियों के लिए सजा और कानून का पालन करने वालों के लिए राहत है. कार और दूसरी कीमती चीजों के लिए इस तरह की डिवाइस का इस्तेमाल करके पर्सनल सेफ्टी को मजबूत किया जा सकता है. यह कपल कार के अलावा लगेज और बैग के लिए भी एयरटैग का इस्तेमाल करता है.

कैसे काम करता है AirTag?

भारत में टोयोटा कैमरी की एक्स-शोरूम कीमत 45.25 लाख रुपए है. वहीं, एप्पल एयरटैग का प्राइस 3,490 रुपए है. एयरटैग एक छोटी और गोल ट्रैकिंग डिवाइस है, जिससे चाबी, बैग, और गाड़ियों पर लगाया जाता है. ये चोरी या खोई हुई चीजों की लोकेशन पता करने के लिए एप्पल के फाइंड माई नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. सामान की लोकेशन पता लगाने के लिए ब्लूटूथ और क्राउडसोर्स डेटा यूज किया जाता है.