ChatGPT को टक्कर देगा Google का ‘Bard’, जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा शानदार फीचर

ChatGPT को टक्कर देगा Google का ‘Bard’, जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा शानदार फीचर

Google ने कहा कि वह चैटजीपीटी चैटबॉट को टक्कर देने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 'बार्ड' को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ChatGPT चैटबॉट की बढ़ती लोकप्रियता से हर कोई हैरान है. वहीं इस बीच Google ने कहा कि वह चैटजीपीटी चैटबॉट को टक्कर देने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ‘बार्ड’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फर्म ने कहा कि आने वाले हफ्तों इसे लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले टेस्टर्स के एक समूह द्वारा बार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा.

बार्ड (Bard) Google के मौजूदा बड़े लैग्वेज मॉडल लैम्डा LaMDA पर बनाया गया है. टेक दिग्गज ने अपने मौजूदा सर्च इंजन के लिए नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एआई टूल्स की भी घोषणा की. Google के बॉस सुंदर पिचाई ने कहा, ‘बार्ड हमारे बड़े भाषा मॉडल की शक्ति, बुद्धि और रचनात्मकता के साथ दुनिया के ज्ञान की चौड़ाई को जोड़ना चाहता है.

Bark शुरू में LaMDA के हल्के वर्जन पर काम करेगा

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि Google की AI सेवाएं बोल्ड और जिम्मेदार हों, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया कि कैसे बार्ड को अपमानजनक सामग्री साझा करने से रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि Bark शुरू में लैम्डा के हल्के वर्जन पर काम करेगा, जिसके लिए कम बिजली की आवश्यकता होगी ताकि अधिक लोग एक बार में इसका उपयोग कर सकें.

ChatGPT से खतरा

पिछले साल के आखिर में OpenAI ने माइक्रोसॉफ्ट की सपोर्ट के साथ ChatGPT को लॉन्च किया है. अब यह गूगल के सर्च इंजन बिजनेस के लिए बड़ा खतरा बन गया है, क्योंकि चैटजीपीटी चैटबॉट बड़े से बड़े पेचीदा सवालों का मजेदार जवाब देता है. बता दें कि सर्च इंजन की दुनिया में पिछले कई सालों से गूगल का राज है, लेकिन चैटजीपीटी ने इसके लिए खतरे की घंटी जरूरी बजा दी है.

दुनिया भर में ChatGPT की चर्चा

ChatGPT दुनिया भर में चर्चा के केंद्र में है. चैटजीपीटी आपके लिए निबंध और कोड लिख सकती है, संगीत और कलाकृति निर्मित कर सकती है, और सामने बैठे किसी व्यक्ति की तरह बातचीत कर सकती है. मगर इससे इतर सवाल ये भी है कि लेकिन अगर इस एआई का अपराध जगत द्वारा इस्तेमाल किया गया तो क्या होगा?