रोमांच से भर देंगे आपको ये 5 वीडियो गेम, जानें इनकी खासियत

रोमांच से भर देंगे आपको ये 5 वीडियो गेम, जानें इनकी खासियत

Top 5 Video Games: अगर आप ऐसे वीडियो गेम के शौकीन हैं, जिनमें जोंबी, भीषण टकराव, डरावनी स्टोरी जैसे रोमांच सफर की भरमार होती है तो हम आपके लिए कुछ शानदार वीडियो गेम्स लाए हैं. यहां दिए 5 वीडियो गेम्स आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस देंगे. यहां देखें पूरी लिस्ट.

A Plague Tale- Innocence/Requiem: इनोसेंस एंड रिक्विम सर्वाइवल हॉरर गेम्स है. यह The Last of Us गेम जैसे फीचर्स के साथ आता है, जिसमें लिमिटेड रिसोर्सेस, भीषण मौतें और इमोशनल स्टोरी मिलेगी. (Photo: Focus Entertainment)

State of Decay: स्टेट ऑफ डिकै एक ऐसी सीरीज है जो दूसरे जोंबी गेम्स में पाए जाने वाले अकेले हीरो से अलग है. इसमें हर कैरेक्टर अपनी कम्यूनिटी को बचाने में अहम रोल निभाता है. (Photo: State of Decay)

Deadlight: डेडलाइट एक 2डी प्लेटफॉर्मर है जो द लास्ट ऑफ अस के जैसा है. इस गेम में एक भीषण और डरा हुआ आदमी है जो अपने अतीत से डरते हुए जोंबी से बचने की कोशिश कर रहा है. (Photo: Tequila Works)

Metro Exodus: मेट्रो एक्सोडस गेम सर्वाइवल-हॉरर जॉनर पर जोर देता है. इसमें प्लेयर्स लिमिटेड रिसोर्सेज का पता लगाने के लिए हर जगह खोजबीन करते हैं. ये गेम्स रियलिटी और भयानक दुनिया में डुबो देता है. (Photo: Metro Exodus)