ना बोर्डिंग पास का झंझट, ना टिकट प्रिंंट कराने की टेंशन, ये तरीका बनाए हवाई सफर पेपरलेस

ना बोर्डिंग पास का झंझट, ना टिकट प्रिंंट कराने की टेंशन, ये तरीका बनाए हवाई सफर पेपरलेस

DIAL ने ऐलान किया है कि मार्च 2023 के एंड तक टर्मिनल 2, टर्मिनल 3 और 1 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट्स पर DigiYatra सर्विस शुरू की जाएगी.

दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरटेर यानी DIAL ने ऐलान किया है कि मार्च 2023 के एंड तक टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट्स पर DigiYatra सर्विस शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद अप्रैल तक ये सर्विस दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के एंट्री गेट पर भी शुरू कर दी जाएगी. DigiYatra सर्विस के तहत पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल कर पाना संभव होगा. इसमें Facial Recognition सिस्टम से वेरिफाई किया जाएगा. इसके जरिए बोर्डिंग पास से लिंक्ड पैसेंजर को वेरिफाई किया जा सकता है.

पेपर बोर्डिंग पास वेरिफिकेशन को खत्म करने के साथ लेटेस्ट E-Service एंट्री गेट्स, बोर्डिंग गेट्स और सिक्यॉरिटी चेक करने के प्रोसेसर को बढाएगी. इस सर्विस के शुरू होने से पैसेंजर का टाइम बच सकता है इस प्रोसेस में आपके करीब 15 से 25 मिनट बचाए जा सकेंगे. आइए आपको DigiYatra के बारे में बताते हैं.

DigiYatra App

ये सर्विस शुरुआत में दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी Airports पर शुरू की गई थी. आने वाले कुछ महीनों में इस सर्विस को और ज्यादा Domestic Airports पर स्टार्ट किया जाएगा. DigiYatra पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद पेसेंजर्स पेपरलेस ट्रैवल करने के लिए डिजीयात्रा ऐप पर अपनी ट्रैवल डिटेल्स सेव कर सकते हैं. ये E-System आधारकार्ड से कनेक्टिड है. ये सिस्टम बोर्डिंग गेट्स पर फास्ट चेकिंग करता है. आप DigiYatra पर ऐसे रजिस्टर कर सकते हैं.

ऐसे करें DigiYatra रजिस्टर

  1. इसके लिए सबसे पहले DigiYatra ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें.
  2. अब यहां अपनी डिजियात्रा आईडी बनाएं. इसमें आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आईडी प्रूफ भी सबमिट करना होगा.
  3. अब यहां डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद आपको DigiYatra ID मिल जाएगी.
  4. अगर आपने इसके लिए अपनी आधार डिटेल्स दी हैं तो आपका वेरिफिकेशन ऑनलाइन प्रोसेस ऑनलाइन किया जाएगा.
  5. आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स होती है.अगर आपने आधार डिटेल्स सबमिट नहीं की हैं तो इसके लिए आपको एयरपोर्ट पर CISF से कॉन्टैक्ट करना होगा और आपना मैन्युअल रूप से आईडी वेरिफाई कराएं.

ऐसे करें एयरपोर्ट पर DigiYatra का इस्तेमाल

  1. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको एंट्री गेट पर ई-टिकट या बोर्डिंग पास को स्कैन करें.
  2. क्यूआर कोड स्कैनर आपकी आईडी और ट्रैवल डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा और डिजीयात्रा आईडी आपके फेस की पहचान करके वेरिफिकेशन करेगा.
  3. ये प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद ई-गेट ओपन हो जाएंगे और आप अंदर जा सकेंगे.

यह भी पढें: Holi Offer: ये कंपनी बरसा रही Free डेटा, ऑफर देख यूजर्स का दिल हुआ गार्डन-गार्डन

यह भी पढें: Thomson ने लॉन्च किए सस्ते Smart Tv और एयर कूलर्स, जानें कीमत