Xiaomi TV Stick 4K लॉन्च, अब डब्बा टीवी भी बन जाएगा ‘स्मार्ट’! जानें कीमत-फीचर्स
Xiaomi TV Stick 4K Price: ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में शाओमी ने अपनी नई टीवी स्टिक को लॉन्च कर दिया है. इस टीवी स्टिक में आपको कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस डिवाइस की कीमत कितनी है आइए जानते हैं.
Xiaomi TV Stick 4K Price: शाओमी ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में अपनी नई स्ट्रीमिंग स्टिक को लॉन्च कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी की इस नई टीवी स्टिक में आपको इन बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा. इस टीवी स्टिक में और कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं और इस Xiaomi TV Stick की कीमत कितनी है, आइए आपको इस बात की डीटेल जानकारी देते हैं.
Xiaomi TV Stick 4K Price in India
इस लेटेस्ट टीवी स्टिक को 4 हजार 999 रुपये की कीमत के साथ ग्राहकों के लिए उतारा गया है. उपलब्धता की बात करें तो शाओमी ब्रैंड की इस डिवाइस की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर 20 फरवरी 2023 से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी.
Xiaomi TV Stick 4K Features
इस डिवाइस में कंपनी ने 2 जीबी रैम के साथ क्वाड कोर कोर्टेक्स ए35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस लेटेस्ट शाओमी टीवी स्टिक में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो एचडीएमआई के जरिए 4K वीडियो आउटपुट सपोर्ट करती है.
इसके अलावा जैसा कि हमने आप लोगों को ऊपर भी बताया है कि इस डिवाइस के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलेगा. सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये टीवी स्टिक एंड्रॉयड टीवी 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के खुद के पैचवॉल पर काम करती है.
इस डिवाइस के साथ आप लोगों को इन बिल्ट क्रोमकास्ट फीचर का फायदा मिलेगा और रिमोट पर गूगल असिस्टेंट बटन मिलेगा. इसके अलावा मी रिमोट पर कंपनी ने कई OTT Apps के भी शॉर्टकट दिए हैं जैसे कि आप लोगों को रिमोट पर Disney+ Hotstar, Netflix और Amazon Prime Video जैसे बटन देखने को मिलेंगे.
Tv Stick का क्या होता है फायदा?
बता दें कि टीवी स्टिक की मदद से आप अपने नॉन-स्मार्ट टीवी को भी स्मार्ट बना सकते हैं, इसके लिए आप लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना होता है. आपको बस अपने पुराने नॉन स्मार्ट टीवी के यूएसबी पोर्ट में टीवी स्टिक को लगाना होता है जिसके बाद आपका पुराने टीवी भी ओटीटी ऐप्स सपोर्ट करने लगेगा.
Xiaomi 13 Pro Launch Date in India
शाओमी इसी महीने 26 फरवरी 2023 को ग्राहकों के लिए अपना नया स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो भी लॉन्च करने वाली है. याद दिला दें कि कंपनी अपने इस हैंडसेट को चीनी मार्केट में उतार चुकी है.