ChatGPT जैसे दिखने वाले फर्जी ऐप्स से बचके रहें, चोरी कर रहे यूजर्स का पर्सनल डेटा

ChatGPT जैसे दिखने वाले फर्जी ऐप्स से बचके रहें, चोरी कर रहे यूजर्स का पर्सनल डेटा

ChatGPT जैसे दिखने वाले फर्जी ऐप्स से बचके रहें, ये ऐप आपका पर्सनल डेटा चुरा रहें हैं. यहां इसकी पूरी डिटेल देखें.

चैटजीपीटी ऐप को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया नहीं गया है लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा. अगर आपको कोई ऐसा ऐप मिलता है जो चैटजीपीटी होने का दावा करता है, तो आपको उनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि इन ऐप्स में खतरनाक मैलवेयर हैं, जिन्हें आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने के लिए डिजाइन किया गया है. हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड फोन पर मैलवेयर की प्रॉब्लम बढ़ रही है.

मैलवेयर एक खतरनाक सॉफ्टवेयर है जो आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है या आपकी पर्सनल डिटेल चुरा सकता है. इस मामले में, मैलवेयर चैटजीपीटी का नाम यूज कर करके एआई चैटबॉट होने का नाटक कर रहा है,जिसके चक्कच में कई यूजर फंस रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Twitter पर अकाउंट होने पर भी नहीं करते कुछ पोस्ट? देखें मस्क ने क्या कहा

मैलवेयर वेरिएंट इन यूजर्स को बना रहे निशाना

साइबर सिक्यॉरिटी फर्म के मुताबिक, इस मैलवेयर की खोज की गई है जिसमें जब OpenAI ने GPT-3.5 और GPT-4 को रिलीज किया तो आसपास दिखने लगा. ये मैलवेयर वेरिएंट स्पेशली उन यूजर्स को टारगेट करते हैं जो चैटजीपीटी टूल को इस्तेमाल करने में इंटरेस्ट रखते हैं.

दो तरह के मैलवेयर हैं उपलब्ध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसर्चर्स ने दो तरह के एक्टिव मैलवेयर की पहचान की है. जिसमें से एक Meterpreter Trojan है. ये खुद को सुपरजीपीटी नाम के ऐप शो करता है. बाकी मैलवेयर रियल ChatGPT ऐप होने का दिखावा करते हैं, लेकिन ये थाईलैंड में महंगे फ़ोन नंबर्स पर सीक्रेट मैसेज भेजता है.

रिसर्चर्स के एक Android पैकेज किट (APK) सैंपल भी मिला जो एक तरह की फाइल है जिसका इस्तेमाल Android डिवाइस पर एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है. ये एपीके ओरिजनल ऐप का एक मॉडिफायड वर्जन है. ओरिजनल ऐप चैटजीपीटी के लेटेस्ट वर्जन पर बेस्ड एआई असिस्ट है.

मेलवेयर से खुद को बचाने के लिए करें ये उपाय

  • खुद को सेफ रखने के लिए अपने Android फोन पर ऐप्स डाउनलोड करते समय सावधान रहना जरूरी है.
  • रिलायबल सोर्स से ही कोई भी नई ऐप इंस्टॉल करें.
  • ऐसे ऐप्स से सावधान रहें जो कोई दूसरी ऐप होने का दिखावा कर सकते हैं.
  • चैटजीपिटी ऐप का दिखावा करने वाले फेक ऐप से बचें जब तक की ऑफिशियली एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैटजीपिटी लॉन्च नहीं किया जाता है.

यह भी पढ़ें: रेंट पर ले रहे हैं AC तो इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान