भूलकर भी न करें इन डेटिंग Apps का इस्तेमाल, ऐसे चुराते है आपकी पर्सनल डिटेल्स
Beware of Dating App Fraud: वैलेंटाइन डे डेटिंग ऐप पर होने वाले फ्रॉड और इन ऐप्स का इस्तेमाल करते टाइम आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उसकी पूरी जानकारी यहां देखेंं.
अगर आप वैलेंटाइन डे पर प्यार की तलाश ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए. Valentine Day प्यार और सेलिब्रेशन करने का समय हैं लेकिन ये स्कैमर्स के लिए प्यार की तलाश करने वाले लोगों का फायदा उठाने का समय भी हो सकता है. डेटिंग ऐप्स के आने के साथ स्कैमर्स के लिए कमजोर लोगों को टारगेट करना और उनके पैसे या पर्सनल डिटेल्स चुराना आसान हो गया है. ये स्कैमर किसी और की फोटो और डिटेल का इस्तेमाल करके फेक प्रोफाइल बनाते हैं और लोगों को पैसे भेजने या सेंसिटिव डिटेल्स शेयर करने के लिए फंसाते हैं.
यूजर को इन स्कैम्स से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको वैलेंटाइन डे डेटिंग ऐप पर होने वाले फ्रॉड और इन ऐप्स का इस्तेमाल करते टाइम किन बातों का ध्यान रखना हैं उसकी जानकारी बताएंगे.
डेटिंग ऐप के फ्रॉड से सावधान रहें
कैटफिशिंग: इस स्कैम में एक यूजर किसी और की फोटो और पर्सनल डिटेल का इस्तेमाल करके फर्जी प्रोफाइल बनाता है. ऐसे में पैसे या सेंसिटिव डिटेल मांगने से पहले वो विक्टिम के साथ विश्वास बनाने में हफ्ता या महीने लगा सकते हैं. विक्टिम का विश्वास और सिम्पैथी हासिल करने के लिए यूजर कोई ऐसा व्यक्ति होने का दिखावा कर सकता है जो वह नहीं होता है.
Phishing Scams: स्कैमर्स फिशिंग स्कैम, ईमेल या मैसेज भेजने के लिए डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो रियल सोर्स की तरह होते हैं लेकिन इन्हें पर्सनल डिटेल चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया होता हैं. ये स्कैम्स पर्सनल डिटेल, जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल, बैंक अकाउंट डिटेल या क्रेडिट कार्ड नंबर मांग सकते हैं उनमें मैलवेयर-इन्फेक्टेड वेबसाइटों के लिंक भी शामिल हो सकते हैं, जो विक्टिम के कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं और सेंसिटिव डिटेल्स चुरा सकते हैं.
Photo scams: इस तरह के फ्रॉड में, विक्टिम से उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल या पैसों के बदले में इंटिमेट फोटो मांगता है. हालांकि, सच्चाई यह है कि स्कैमर विक्टिम के डेटा के बाद है, उसका इस्तेमाल फाइनेंशियल फ्रॉड के लिए किया जा सकता है.
मैलवेयर स्कैम्स: डेटिंग साइटों पर मैलवेयर एक बड़ी समस्या है, जहां विक्टिम एक स्कैमर के शिकार हो सकते हैं जो उन्हें मैलवेयर वाली एक वैलिड वेबसाइट के रूप में पेश करता है.
इन टिप्स से वेलेंटाइन डेटिंग ऐप फ्रॉड से खुद को बचाएं
- ऐसी डेटिंग ऐप को सिलेक्ट करें जिसके सिक्यॉरिटी फीचर्स अच्छे हों. ऐप हमेशा Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करें.
- फेक मैसेज भेजने वाले किसी भी व्यक्ति से सावधान रहें, खासकर अगर वो पैसे या पर्सनल डिटेल मांग रहे हैं तो सावधान रहें.
- अगर आपको शक है कि कोई व्यक्ति स्कैमर है तो डेटिंग ऐप को उस प्रोफाइल की रिपोर्ट करें और उस व्यक्ति को तुरंत ब्लॉक कर दें.
- अपने डेटिंग ऐप अकाउंट के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड चुनें और कभी भी दूसरी वेबसाइटों के पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल न करें.
- अपने मोबाइल नंबर और जन्म तिथि को अपने पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करने से बचें.
इन टिप्स की मदद से आप खुद को वेलेंटाइन डे डेटिंग ऐप फ्रॉड से बचा सकते हैं और सेफ और सिक्योर वातावरण में प्यार पा सकते हैं. ऑनलाइन डेटिंग और कम्युनिकेशन से रिलेटेड मामलों में हमेशा सावधान रहें.