हवा के रुख से बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान और बारिश का ट्रिपल अटैक… जानें इन 10 राज्यों का हाल

भारत के कई राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. जबकि गुजरात, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में लू चलने का अनुमान है. केरल में भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तर भारत में अगले सप्ताह से गर्मी बढ़ने की संभावना है.
देश के ज्यादातर राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. गुरुवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना आदि राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर गुजरात के सौराष्ट्र के अलावा आंध्र प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैंड आदि इलाकों में लू चलने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अभी 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है. हालांकि गुरुवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार हैं. इसी प्रकार मध्य प्रदेश और छत्तसीगढ़ के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र के भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हालांकि केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पुरी केंद्र के मुताबिक ओडिशा के 15 जिलों में आंधी तूफान आ सकता है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना
50 से 60 kmph की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम बना रहेगा. उधर, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख तक बर्फबारी की संभावना है. इसी प्रकार दिल्ली समेत उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में शुष्क मौसम बना रहेगा.
अगले सप्ताह से बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक उत्तर भारत में अगले सप्ताह से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. वहीं अगले सप्ताह के आखिर तक यूपी बिहार और हरियाणा पंजाब में तेज गर्मी पड़ने लगेगी. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को ओडिशा से लेकर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल तक तथा कर्नाटक से लेकर आंध्र प्रदेश तक में तेज बारिश और आंधी तूफान की स्थिति रह सकती है. बाकी राज्यों में मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी.