अतीक के परिवार को दी थी शरण, अब घर पर चल सकता है योगी का बुलडोजर!
माफिया अतीक अहमद के परिवार को शरण देने के मामले में जांच के घेरे में आए पत्रकार के अंडर ग्राउंड होने पर पुलिस ने बांदा स्थित घरों मेंरेड मारी है. मगर, पत्रकार अभी तक फऱार चल रहा है. हालांकि, अब पुलिस बांदा के घरों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है.
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में माफिया तीक अहमद के परिवार और उसके गुर्गों को शरण देने के मामले में जांच के घेरे में आए पत्रकार के अंडरग्राउंड होने पर पुलिस ने उसके घरों पर रेड मारी है. हालांकि, अभी तक पत्रकार जफर अहमद का कहीं पता नहीं चला है. दरअसल, जफर के मकान के करीब अतीक का पुश्तैनी घर है. ऐसे में माफिया द्वारा उसकी मकान पर कब्जा किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है. एसपी अभिनंदन ने बताया कि अभी जफर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. फिलहाल, पुलिस को उसके पक्ष का इंतजार है.
इस दौरान बांदा एसपी का कहना है कि जफर अभी तक पुलिस के सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जिस से भी जफर का संपर्क हो वह उसे बांदा आने की सलाह दें. ताकि पुलिस पूछताछ करके कार्रवाई को आगे बढ़ा सके. दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की कई टीमें माफिया अतीक के गुर्गों की तलाश में तेजी से जुटी हुई हैं.
जफर की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी
वहीं, शूटआउट कांड के बाद प्रयागराज की चकिया में माफिया अतीक की पत्नी और बच्चों के रहने वाले घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया. इस बात की जानकारी tv9 भारतवर्ष की टीम ने एसपी अभिनंदन से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जिस मकान बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है वह बांदा के गुलर नाका में रहने वाले जफर अहमद का है. इसके बाद से जफर का नाम चर्चा में आया है. उसी दिन पुलिस जफर की बहन पूजा के छावनी और नाज परवीन के कूलर नाका स्थित घर पहुंची और जांच-पड़ताल की थी.
ये भी पढ़ें: UP: जालौन में बार बालाओं का डर्टी डांस, पुलिस वाले उड़ाते रहे नोट, बनाया Video
हालांकि जफर घर पर नहीं मिला था, लेकिन बहन के घर के पास दो गाड़ियां को पुलिस ने संदिग्ध माना है, जो कि एक इनोवा थी जिसमें इलाहाबाद का नंबर पड़ा था. वहीं, जफर की तलाश में जुटी पुलिस को इंतजार है कि वह खुद आकर अपना पक्ष रखें. पुलिस का कहना है कि जफर के मकान में बिजली का मीटर माफिया आतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम पर लगा है. साथ ही मकान में करोड़ों रुपए से रेनोवेशन भी कराया गया है.
SP बोले- जफर आकर मुझसे मिले और जांच में सहयोग करें
उधर, सोमवार को देर शाम कई थानों की पुलिस के साथ एसपी अभिनंदन एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र,और दो डीएसपी समेत भारी संख्या में फोर्स के साथ छावनी और गुलारनाका स्थित जफर की बहन के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने घरों की छानबीन की थी. फिलहाल खुफिया तरीके से जांच जारी है.वहीं, पुलिस का कहना है कि सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उधर जफर की बहन के छावनी स्थित मकान को लेकर विकास प्राधिकरण और नगर पालिका ने नोटिस देकर 18 मार्च तक दस्तावेजों के साथ पक्ष रखने को कहा है. एसपी ने कहा कि जफर आकर मुझसे मिले और अपना पक्ष रख कर जांच में सहयोग करें, जिससे जांच को आगे बढ़ाया जा सके.
जफर बोला- जीजा ने अतीक की पत्नी को रेंट पर दिया था घर
जानकारी के अनुसार, जफर के बहनोई जोकि वकील हैं. उनका बयान वीडियो और जफर का बयान वीडियो दोनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. ऐसे में दोनों के बयानों में भिन्नता पाई जाती है. वहीं, वकील शौकत अली का कहना है कि यह जफर साहब का मकान है. जबकि, बांदा के रहने वाले एएनआई के पत्रकार जफर अहमद का कहना है कि यह मकान मेरे जीजा शौकत अली जी ने खरीदा था और मैंने चाबी उन्हीं को दे दी थी. क्योंकि वकील साहब माफिया डॉन अतीक अहमद के वकील हैं. वह मेरे सगे जीजा है. इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद की पत्नी को किराए पर मकान रहने के लिए दे दिया था.
ये भी पढ़ें: पहले गुंडों की सरकार थी और अब बुलडोजर की, ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना