Delhi: ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा 5 मंजिला मकान, चीखते रहे लोग

Delhi: ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा 5 मंजिला मकान, चीखते रहे लोग

दिल्ली में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक 5 मंजिला इमारत अचानक गिर गई. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इमारत किस तरह जमींदोज हो गई.

दिल्ली- राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. जहां के विजय पार्क इलाके में पांच मंजिला इमारत ढह गई. हालांकि, इस घटना में फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है. वहीं, इमारत गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्नि शमन विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच गईं हैं. फिलहाल, मकान के मलबे को वहां से हटाया जा रहा है, जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मकान गिरने पर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी.बताया जा रहा है कि इस घटना का 29 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 5 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. वहीं, इस वायरल वीडियों में बिल्डिंग गिरते ही आसपास के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां पर चीख पुकार मच गई है.

विजय पार्क में एक बिल्डिंग गिरी, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें: सिसोदिया को खूंखार कैदियों संग रखा AAP के आरोप पर जेल अधिकारी बोले- वो बिल्कुल सुरक्षित

हादसे में आस-पास के घर-दुकान और गाड़ियां आई चपेट में

वहीं, पुलिस ने भी वीडियो देखकर घटना की पुष्टि की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस हादसे में आस-पास के घर-दुकान या कुछ गाडियां भी चपेट में आई हैं. ऐसे में बिल्डिंग का मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है. फिलहाल, हादसे से होने वाले नुकसान को लेकर किसी का बयान सामने नहीं आया है.

बुझाई जा रही थी आग, तभी गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग

जानकारी के अनुसार, बीते 1 हफ्ते पहले उत्तर दिल्ली के रोशनआरा रोड पर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग लगने के बाद भरभरा कर गिर गई थी, जिसके चलते इस घटना में लगभग 100 फायर बिग्रेड के कर्मी बाल-बाल बचे थे. बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग तब गिरी जब वहां पर लगी आग को बुझाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy: ED की रडार पर KCR की बेटी कविता, पूछताछ के लिए भेजा समन