ड्राइवर पदों पर निकली हैं भर्तियां, 10वीं पास इस डेट तक करें अप्लाई

ड्राइवर पदों पर निकली हैं भर्तियां, 10वीं पास इस डेट तक करें अप्लाई

HRTC Driver Recruitment 2023: चालक के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यहां चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

HRTC Driver Recruitment 2023: अगर आपने 10वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और भारी वाहन चला सकते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने चालक के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2023) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन शुरू है. अभ्यर्थी 7 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते है.

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए ही आवेदन करना होगा. अभ्यर्थी संबंधित कार्यालय में जाकर भी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट hrtchp.com पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. चालक के कुल 276 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता ?

ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक के पास भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस भी होना चाहिए.

आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक के उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. वहीं एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है.आवेंदक को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया

चालक के पदों पर आवेदकों का चयन प्रांरभिक चालक परीक्षा और फाइनल चालक परीक्षा के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को मुख्य चालक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

How to Apply HRTC Driver Recruitment 2023

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hrtchp.com पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए RECRUITMENT सेक्शन में जाएं.
  • यहां ड्राइवर पद नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
  • भरे हुए आवेदन पत्र को बताए गए पते पर निर्धारित डेट तक जमा करें.

अधिक जानकारी के लिए HRTC Driver Recruitment 2023 Notification पर क्लिक कर भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.