Vodafone-Idea का शानदार प्लान, केवल 107 रुपये में मिलेगा इतना सबकुछ

Vodafone-Idea का शानदार प्लान, केवल 107 रुपये में मिलेगा इतना सबकुछ

Vi Rs 107 Plan: अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो आज हम आपको Vi के ऐसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको कई फायदे मिल रहे हैं.

Vi Recharge Plan 2023: आजकल सभी टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स की सुविधा के लिए अपने सस्ते रिचार्ज प्लान (Vi Cheapest Plan) ऑफर कर रहा हैं. ऐसे में वोडाफोन आइडिया भी अपने यूजर्स को सस्ते प्लान की सुविधा दे रहा है. अगर आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो आज हम आपको Vi के ऐसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बहुत कुछ मिल रहा है. इसमें डेटा और टॉकटाइम की सुविधा के अलावा भी काफी कुछ मिल रहा है. वीआई के 107 रुपये के सस्ते रिचार्ज प्लान में आपको कई फायदे मिलते है. ऐसे में दो या एक से ज्यादा सिम कार्ड्स रखने वाले यूजर्स107 रुपये (Vi 107 Plan) का सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं.

Vi 107 Plan Details

वीआई के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 107 रुपये है. इस प्लान में टॉकटाइम भी 107 रुपये का ऑफर किया जाता है. टॉकटाइम के अलावा इस प्लान में आपको को 200एमबी डेटा भी फ्री मिलता है. इस प्लान में डेटा कम मिलता है क्योकिं ये एक टॉकटाइम प्लान है. आपको बता दें कि इस प्लान में आपको आउटगोइंग मैसेज की सुविधा नही मिलती है. इसके अलावा इसके बाकी बेनिफिट्स के बारे में बताएं तो तो इसमें आपको वॉयस कॉलिंग के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना पड़ेगा. अगर आपको ये डेटा कम पड़ता है तो आप अपने इस प्लान में ही कोई और डेटा प्लान मर्ज करा कर उसका फायदा उठा सकते हैं.

Airtel 128 Plan Details

आपको बता दें कि एयरटेल के सस्ते प्लान की बात करें तो ये अपने यूजर्स को 128 रुपये का प्लान ऑफर करता है जिसमें 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. ये एक रेट कटर प्लान है इसमें आपको लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज देना पड़ेगा. अगर आप नेशनल वीडियो कॉल्स का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए 5 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज देना होगा. डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी और लोकल SMS के लिए 1 रुपया का चार्ज देना होगा. एसटीडी कॉलिंग के लिए 1.5 रुपये और आईएसडी कॉलिंग के लिए 5 रुपये चार्ज देना होगा.