मंदिर को काली पॉलीथिन से ढका, लोग बोले- बगल में खुल रही शराब की दुकान, भगवान तक जाएगी महक

मंदिर को काली पॉलीथिन से ढका, लोग बोले- बगल में खुल रही शराब की दुकान, भगवान तक जाएगी महक

बलिया के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने से भक्तों में आक्रोश है. प्रशासन के आश्वासन के बाद भी शराब की दुकान नहीं हटने से नाराज भक्तों ने मंदिर के गेट पर काली पॉलिथीन लगाकर पूजा-पाठ बंद कर दिया है. मंदिर कमेटी का आरोप है कि इस दुकान के हटने तक उनका सत्याग्रह जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश के बलिया शहर में लोग सत्याग्रह कर रहे हैं. यह सत्याग्रह मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने के विरोध में हो रहा है. पहले लोगों ने इस दुकान के विरोध में अनशन किया था. उस समय प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दुकान को हटा दिया जाएगा. बावजूद इसके दुकान नहीं हटी तो लोगों ने मंदिर के गेट पर काली पॉलिथीन लगाकर पूजा-पाठ बंद कर दिया है. कहा कि शराब की दुकान हटने तक भगवान भी भूखे रहेंगे. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में मवेशी अस्पताल रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर का है.

बलिया शहर में मवेशी अस्पताल रोड पर पंचमुखी हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में स्थानीय भक्तों के अलावा दूर-दूर से भक्त आते हैं और मंदिर में बैठकर पूजा-पाठ करते हैं. पिछले दिनों आबकारी विभाग ने इसी मंदिर में पास में ही शराब की दुकान खुलवा दी. वहीं इस दुकान के खुलते ही आसपास में कई सारी मीट मछली की दुकानें भी शुरू हो गई हैं. उसके बाद से ही इस मंदिर से जुड़े भक्त और मुहल्ले के लोग इस दुकान को बंद कराने या कहीं और शिफ्ट कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इसके लिए पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने यहां अनशन भी किया था.

प्रशासन ने दिया झूठा आश्वासन

हालांकि उस समय जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया था कि एक हफ्ते के अंदर दुकान को कहीं और शिफ्ट करा दिया जाएगा. यह अवधि भी बीत गई, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे हालात में मंदिर कमेटी ने एक पोस्टर लगाने के बाद मंदिर में पूजा पाठ बंद कर दिया है. कमेटी ने मंदिर के गेट पर काली पॉलिथीन ओढ़ा दी है. कहा कि अब मंदिर में पूजा पाठ तभी किया जाएगा, जब यह शराब की दुकान हट जाएगी.

मंदिर में कम हो गई भक्तों की संख्या

मंदिर कमेटी से जुड़े सागर सिंह व राहुल का कहना है कि शराब की दुकान खुलने की वजह से यहां हमेशा अवांछित तत्व मौजूद रहते हैं और मंदिर में आने जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसकी वजह से मंदिर में लोगों का आना जाना कम हो गया है. उन्होंने बताया कि अब शासन और प्रशासन को तय करना है कि मंदिर से काली पॉलिथीन हटानी है या शराब की दुकान.