इंदौरी पोहे और जलेबी ने विदेशी मेहमानों को लुभाया, जी 20 बैठक में सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
जी-20 देशों के कृषि कार्य समूह की पहली बैठक इंदौर में सोमवार से शुरू होगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए 20 सदस्य देशों के अलावा 10 आमंत्रित देशों के साथ ही कृषि से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के 70 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए.
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार से 13 फरवरी तक जी-20 देशों की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए जी 20 के सदस्य देशों के साथ ही अतिथि देशों इस तरह से 30 देशों के तकरीबन 200 से ज्यादा प्रतिनिधि आए हुए हैं. इसको लेकर इंदौर के बाईपास पर स्थित होटल सेरेटन में जी-20 देशों की बैठक को लेकर तैयारियां की गई है. वहीं, तैयारियों को लेकर इंदौर पुलिस ने तकरीबन 2 हजार से ज्यादा जवानों को सुरक्षा के नजरिए से होटल के आसपास तैनात किया हुआ है.
दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस ने किया हुआ है. इसके साथ होटल सैटर्न में जहां पर जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की बैठक होना है. वहां पर भी विशेष तैयारी प्रशासन के द्वारा की गई है. यहां पर आने वाले विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को इंदौर के स्वाद से अवगत करवाने के लिए विशेष तरह की तैयारी की गई है.
मेहमानों के लिए ये हैं खास इंतजाम
बता दें कि, इंदौर के फेमस नमकीन के साथ ही पोहा जलेबी नाश्ते में विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों को दिया गया , तो वहीं, डिनर में मालवा का फेमस दाल बाटी चूरमा खिलाया गया. इसके लिए होटल प्रबंधक ने खासतौर पर विशेष तैयारियां की थी. साथ ही इंदौर की संस्कृति और इतिहास को लेकर भी जी 20 देशों के प्रतिनिधियों को विभिन्न तरह की जानकारी दी जांएगी. इसके चलते उन्हें हेरिटेज वॉक के जरिए इंदौर के राजवाड़ा और कृष्णपुरा छत्री के बारे उन्हें बताया गया और उनका क्या इतिहास है इसके बारे में भी जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए CM शिवराज हुए शामिल
आखिर में उन्हें हेरिटेज वॉक के तहत इंदौर के राजवाड़ा के साथ ही कृष्णपुरा छत्री का दौरा करवाया गया. साथ ही राजवाड़ा और कृष्णपुरा छत्री के इतिहास के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई. इसी के साथ इंदौर के विभिन्न क्षेत्र में सराफा एवं छप्पन दुकान लालबाग की भी शेर देशों के प्रतिनिधियों को करवाई जाएगी. वहीं, इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज शहर में आए हुए हैं. उन्होंने जी 20 प्रदर्शनी का उद्घाटन का कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की है.
इसके साथ ही उनका भी कहना है कि आज जिस तरह से जी 20 देशों का आयोजन इंदौर में हो रहा है. उसे इंदौर ब्रांड बन चुका है. आने वाले दिनों में भी कई और इसी तरह के कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि,इंदौर में जी-20 देशों की जो बैठक हो रही है वह पूरी तरीके से कृषि पर आधारित है.
जी-20 कृषि कार्य समूह का तीन दिनी मंथन आज से इंदौर में
ऐसे में मध्य प्रदेश में जिस तरह से कर कृषि को लेकर विभिन्न तरह के जतन किए जाते हैं. साथ ही किसानों को आगे बढ़ाया जाता है. उसकी प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई है. साथ ही मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कृषि और उसमें किस तरह की बढ़ोत्तरी है. उसके बारे में भी जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी जाएगी. बता दें कि, यह पहली बैठक जी-20 देशों की है जिसमें कृषि से संबंधित विषयों पर जानकारी देने के साथ ही अलग-अलग विषय भी लिए जाएंगे.