पाकिस्तान की जीत पर भारतीय मुस्लिम फोड़ते हैं पटाखे… JDU विधायक गोपाल मंडल के बोल

पाकिस्तान की जीत पर भारतीय मुस्लिम फोड़ते हैं पटाखे… JDU विधायक गोपाल मंडल के बोल

नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी बयानबाजी की वजह से चर्चे में हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तान और भारत के मैच टजीतने पर सेलीब्रेशन को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मैच जीतने पर भारत के मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं.

बिहार में जेडीयू कोटा से चौथी बार विधायक पद के लिए चुने गए MLA गोपाल मंडल मानों हमेशा विवादों में बने रहना चाहते हों. वो अपनी अतरंगी हरकतें की वजह से अक्सर विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहते हैं. खुद को पर्दे का कलाकार बताने वाले जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जहां जाते हैं.

उनके एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. बीते दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान उन्होंने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने भारत में रहने वाले मुसलमान के लिए कहा कि वो पाकिस्तान के मैच जीतने पर बहुत खुश होते हैं और उसे जोर-शोर से सेलीब्रेट होते हैं.

दरअसल, गोपाल मंडल बीते दिनों नवगछिया के इस्माइलपुर में एक ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जहां उनके संबोधन का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान का जब मैच होता है तो भारत जीतता है तो यहां के हिन्दू पटाखे फोड़ते हैं और जब पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुस्लिम भी पटाखे फोड़ते है.

भारत पाकिस्तान के बीच मैच में दोनों टीम में तालमेल होता है. अपने विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर के इस्माइलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में वह खेल का महत्व बता रहे थे. कह रहे थे खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए इस बीच बोलते हुए वो भारत पाकिस्तान मैच परिणाम पर विवादित टिप्पणी की.

पत्रकारों से की थी अभद्रता

हर मौके पर जेडीयू विधायक अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा का विषय बने होते हैं. पिछले दिनों होली मिलन समारोह के दौरान वायरल हुए विडिओ के बाद पटना में पत्रकारों से अभद्रता का मामला भी सामने आया था.

माइक लगाने को लेकर नीतीश के विधायक और पत्रकारों के बीच बहस हो गई थी, जिसमें उन्होंने पत्रकारों को दामाद कहकर बुलाया था. इसपर मौके पर मौजूद पत्रकारों के बीच काफी गुस्सा देखा गया. जेडीयू विधायक की इस बयानबाजी पर बड़े नेता भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.