हल्द्वानी हिंसा: लोगों में दहशत… बाहर से घर को लॉक कर अंदर रहने को मजबूर

हल्द्वानी हिंसा: लोगों में दहशत… बाहर से घर को लॉक कर अंदर रहने को मजबूर

हिंसा के एक सप्ताह बाद भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. हिंसा ग्रस्त इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन में ताला बंद घरों के अंदर लोग मिले हैं. इस बीच पुलिस ने 35 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई हिंसा का खौफ अभी भी कम नहीं हुआ है. हिंसा वाले इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एक के बाद एक छापेमारी की जा रही है. इस बीच लोगों में डर का आलाम ऐसा है कि लोग अपने ही घरों में कैद होकर रहने पर मजबूर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां से करीब 300 परिवार घर छोड़कर दूसरी जगह जा चुके हैं. वहीं, जो परिवार यहां हैं वो भी बाहर निकलने से डर रहे हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपने ही घरों में रहते हुए बाहर से ताला लगवा लिया है.

छह दिन पहले हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा में 6 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, सैकड़ों पुलिसकर्मी और आम जनता भी इस हिंसा में घायल हुई थी. हिंसा के बाद से ही पुलिस और प्रशासन पूरे एक्शन मोड में काम कर रहा है. हिंसा में शामिल दंगाईयों को पकड़ने के लिए धरपकड़ और छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. पुलिस की कई टीमें फरार दंगाईयों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं. उपद्रव के बाद से पीएसी, एसएसबी और आईटीबीपी के साथ मिलकर पुलिस-प्रशासन लगातार हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं. अभी तक 300 से ज्यादा परिवार अपने घर मकान छोड़कर जा चुके हैं, वहीं धरपकड़ के डर से कुछ लोग घरों के बाहर ताला डालकर अंदर रह रहे हैं.

मंगलवार को पुलिस ने इलाके में सर्च आपरेशन चलाया. तलाशी में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. अभियान के दौरान कई घरों के बाहर से ताले लगे मिले. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आवाज सुनकर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घरों में दाखिल हुई. कुछ घरों के ताले भी तोड़े गए और जब पुलिस अंदर पहुंची तो कई लोग घरों में मिले.

बाहर ताला अंदर लोग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीब 50 मकान ऐसे थे जिनके परिवार वाले घर के बाहर ताला डालकर रह रहे थे. इनमें से 35 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मंगलवार की शाम एसएसपी प्रह्राद नारायण मीणा ने बताया कि इलाके में आरोपियों को पकडने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी 100 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

हिंसा में अभी तक 30 लोगों को भेजा गया जेल

वनभूलपुरा में हिंसा के बाद पुलिस का सख्त एक्शन जारी है, दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चला रही है. इस दौरान पुलिस ने 6 और आरोपियों को पकड़ लिया है. हिंसा में अब तक करीब 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वाडियो के द्वारा संदिग्धों की पहचान करके पकड़ा जा रहा है. फरार दंगाइयों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं.