Twitter New Feature: Instagram की तरह अब ट्विटर पर भी मिलेगा ये फीचर, यूजर्स के आएंगे मजे

Twitter New Feature: Instagram की तरह अब ट्विटर पर भी मिलेगा ये फीचर, यूजर्स के आएंगे मजे

Twitter New Feature: Instagram की तरह अब आपको ट्विटर पर भी ये फीचर मिलेगा, इस फीचर से यूजर को काफी फायदा होगा.

एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने से पहले ये एक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हुआ करता था जो अपने यूजर्स को दुनिया के साथ अपने थॉट्स शेयर करने की अनुमति देता था. हालांकि आज, Twitter केवल एक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट नहीं रह गया है. ये आपको फुल-लेंथ फीचर फिल्म्स अपलोड करने, लंबे ट्वीट लिखने, कंटेंट क्रिएटर्स का सब्सक्रिप्शन लेने या कीमती ब्लू टिक खरीदना आदि को अलॉव करता है. और अब, मस्क ने ट्विटर में एक और फीचर जोड़ा है जो आपको अपने फेवरेट कंटेंट को हाइलाइट करने देगा. यानी आप एक अलग टैब में अपने फेवरेट ट्विट्स को एड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनना चाहते हैं तो ये फोन हैं बेस्ट, कीमत भी है बजट में

ट्विटर ने हाइलाइट फीचर किया शुरू

नया हाइलाइट फीचर जैसा कि ऊपर बताया गया है कि नए फीचर में आप अपने पसंदीदा ट्वीट्स को एक अलग टैब में रख सकते हैं. ये ट्वीट उस टैब में दिखाई देंगे जो हाइलाइट्सके नाम का सेक्शन होता है.

ये फीचर इंस्टाग्राम की तरह है जिससे यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने प्रोफाइल पर हाइलाइट की तरह एड करता है

ट्विटर के नए फीचर से यूजर्स कैसे होगा फायदा?

  • एलन मस्क के मुताबिक,ट्विटर को यूजर्स के लिए और बेहतर बनाया गया है.
  • इस फीचर को इसलिए शुरू किया गया है ताकि कंटेंट क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स अपने बेस्ट और सबसे ज्यादा इंगेजिंग ट्वीट दिखाने का एक नया तरीका देना है.
  • इस फीचर का मोटीव आपके अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स को एट्रैक्ट करना और सब्सक्रिप्शन बढ़ाना है.
  • यूजर्स के बेस्ट कंटेंट को ढूंढने के लिए पूरी प्रोफाइल को स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा. हाइलाइट्स की मदद से आपको ये कंटेंट एक अलग टैब में देखने को मिल जाएगा.
  • ध्यान दें कि आपको हाइलाइट में कंटेंट तभी शो होगा जब यूजर ने उसे अकाउंट के हाइलाइट्स में एड किया होगा.

यह भी पढ़ें: प्रीमियम स्मार्टफोन लेने लिए एक्सचेंज वैल्यू मिल जाएगी पूरी, अगर फोन में करा लिया ये काम