Xiaomi 13 Pro आज देगा इंडिया में दस्तक, जानें क्या होगा इसमें खास

Xiaomi 13 Pro आज देगा इंडिया में दस्तक, जानें क्या होगा इसमें खास

Xiaomi 13 Pro Launch: शाओमी 13 प्रो का लॉन्च इवेंट यूजर्स के लिए लाइव उपलब्ध रहेगा. कंपनी इस इवेंट को बार्सिलोना से यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव चलाएगी. आज रात 9:30 बजे से शाओमी 13 प्रो का लॉन्च इवेंट शुरू होगा.

Xiaomi 13 Pro Launch Event: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने अपकमिंग फोन Xiaomi 13 Pro को इंडिया में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी आज आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल पर लॉन्च इवेंट को लाइव चलाएगी. रात 9:30 बजे से यह इवेंट शुरू होगा, जिसमें फ्लैगशिप फोन को रिलीज किया जाएगा. चीन में इस फोन को करीब 59,200 रुपए की शुरुआती कीमत पर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. (Photo: Xiaomi)

Xiaomi 13 Pro 6.73 इंच 2K OLED HDR10+ डिस्प्ले के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें लीसा-एक्विप्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है. (Photo: Xiaomi)

अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में Adreno GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 13 बेस्ड MIUI 14 कस्टम स्किन पर चलता है. पावर के लिए इसमें 4,820mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है. इस इवेंट में नई ईयरबड्स और स्मार्टवॉच भी लॉन्च हो सकती हैं. (Photo: Xiaomi)

कंपनी Xiaomi 13 Lite को लॉन्च करके यूजर्स को बड़ा सरप्राइज दे सकती है. इस फोन को 6.55 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं, बेहतर स्क्रॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा 50MP प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट की सपोर्ट भी मिल सकती है. (सांकेतिक तस्वीर: Xiaomi)