Online Scam: लकी ड्रॉ में निकलेगा iPhone! लालच में डुबा दिए 4.26 रुपये, स्कैम से बचें ऐसे

Online Scam: लकी ड्रॉ में निकलेगा iPhone! लालच में डुबा दिए 4.26 रुपये, स्कैम से बचें ऐसे

Online Scam: अगर आप भी सोच रहे हैं कि लकी ड्रॉ में आईफोन मिलेगा तो ये सच कर देगा आपको हैरान, ऑनलाइन धोखाधड़ी से ऐसे बेचें.

एपल का आईफोन खरीदना आज भी कुछ लोगों का सपना है जिसे पूरा करने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं. फिच चाहे वो कोई लकी ड्रॉ का चक्कर ही क्यों न हो. लालच के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाी से हाथ धो बैठते हैं. भारत में साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं और इन दिनों ऑनलाइन पेमेंट करते समय लोगों के साथ धोखाधड़ी होना काफी नॉर्मल हो गया है. किसी भी तरह की ऑनलाइन पेमेंट करते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए .

हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मुंबई में रहने वाले एक 23 साल के लड़के ने अपने 4.26 लाख रुपये का धोखा खा लिया, आपको जानकर हैरानी होगी कि ये लड़का और कुछ नहीं बल्कि लकी ड्रा में आईफोन जीतने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: आईफोन खरीदने के लिए ऐसे मिलेगी पूरी एक्सचेंज वैल्यू, बस फॉलो करें ये स्टेप

WhatsApp Scam: ले डूबा लकी ड्रॉ का चक्कर

स्कैम के झांसे में आकर लड़के ने करीब 4.26 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांजेक्शन 34 अलग-अलग ट्राजेक्शन में ट्रांसफर किया था. जब उसे अपना प्राइज नहीं मिला तो उस लड़के को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा किया जा रहा है. इसके बाद उसने पुलिस से कॉन्टैक्ट किया और मामला दर्ज कराया.

iPhone के लिए Instagram पर भी हुआ स्कैम

इससे पहले एक ऐस ही मामला सामने आया था जिसमें iPhone के चक्कर में यूजर ने अपने 29 लाख रुपये गवां दिए थे. इस मामले में हुआ ये था कि यूजर कम कीमत में आईफोन लेना चाहता था और उसने इंस्टाग्राम के जरिए कम कीमत में आईफोन खरीदने की कोशिश की थी. उस यूजर ने इंस्टा पर एक एड देखा था जिसमें आईफोन कम कीमत में मिल रहा था. जिसके बाद उस फेक एड की वजह से करीब 29 लाख रुपये का नुकसान करा लिया था.

ऑनलाइन स्कैम से ऐसे बचें

सबसे पहले एक बात ध्यान में रखिए जैसा कि ऊपर के दो स्कैम के मामले देख कर पता चलता है कि ऐसे किसी भी फेक एड के चक्कर में फंसने से बचें. आप खुद ही सोचकर देखें कि आखिर क्यों कोई इंसान इतनी महंगी चीज को इतनी कम कीमत में बेचेगा. उसे क्या फायदा हो रहा है. जब ये बात समझ जाएंगे तो ऐसे धोखों के मामलों से बच जाएंगे.

इसके अलावा कोई भी डिवाइस खरीदने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया का सहारा लेने के बजाय कंपनी ऑफिशियल साइट पर जाकर ही खरीदें . इसके अलावा वेरिफाइड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप कहीं और से फोन या कोई भी डिवाइस खरीदते हैं उसमें धोखे का खतरा ज्यादा होता है.

कोी भी ट्रांजेक्शन करने से पहले वेरिफाई करना बहुत जरूरी है. फिर चाहे वो 10 रुपये की ट्राजेंक्शन हो या 10 लाख की पहले वेरिफाई करना बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप के इस फीचर से हो जाएगा कमाल, इन यूजर्स मिलेगा फायदा