Online मिल रहा बंपर कमाई का ऑफर? अप्लाई करने से पहले करें ये काम
अगर आपको घर बैठे कमाई का ऑफर दिया जा रहा है और इसके बदले में ऑनलाइन कोई टास्क पूरा करने को कहा जा रहा है तो जरा चौकन्ना हो जाइए. हो सकता है कि जालसाज आपको लूटने का प्लान बना रहे हों. इसके बदले में वो आपको लुभावने ऑफर पेश करेंगे. जानिए आप ऐसे स्कैम की पहचान कैसे कर सकते हैं.
कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम टाइप कामों पर लोग भरोसा करने लग गए हैं. आजकल WFH का कल्चर भी हो गया है. इस बीच कुछ जॉब एकदम सही होती हैं तो वहीं कुछ हैकर्स/ स्कैमर्स का तैयार किया स्कैम होती हैं. यानी घर बैठे ऑनलाइन कमाई के नाम पर मिल रहे टास्क एक छलावा हो सकते हैं, जिन्हें आपसे पैसे ऐंठने के लिए गढ़ा गया है.
आजकल कमाई करवाने के नाम पर यूजर्स को ऑनलाइन टास्क पूरे करने को कहा जाता है. इनमें कोई वीडियो लाइक करना या किसी प्रोडक्ट की रेटिंग और रिव्यू डालने जैसी चीजें शामिल होती है. इन कामों को आसान समझकर यूजर इन्हें पूरा करने को आसानी से तैयार हो जाते हैं. होम मिनिस्ट्री की तरफ से मेंटेन किए जाने वाले सोशल मीडिया हैंडल Cyber Dost पर एक पोस्ट की गई है. इसमें टास्क घोटालों को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन टास्क घोटालों से सावधान!