केवल 38 रुपये में घर आ जाएगा 1.5 TON वाला ये AC, नहीं मिलेगी ऐसी डील

केवल 38 रुपये में घर आ जाएगा 1.5 TON वाला ये AC, नहीं मिलेगी ऐसी डील

1.5 Ton AC under 35000: आप लोग भी गर्मी आने से पहले नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप केवल 38 रुपये के खर्च में Split AC घर ला सकते हैं.

Flipkart Electronics Sale चल रही है और अगर आप लोग भी गर्मी आने से पहले नया Split AC खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Flipkart Sale में 1.5 Ton AC मॉडल पर 46 प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है. हम आप लोगों के लिए बढ़िया डील निकालकर लाए हैं जो आपके पैसे बचाने में मदद करेंगी. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप 40 रुपये प्रतिदिन के खर्च में कैसे नया 1.5 टन वाला एसी खरीद सकते हैं.

Whirlpool Convertible 1.5 Ton 3 Star AC (SAI17P33MCP)

इस Whirlpool AC में आप लोगों को टर्बो कूल, सेल्फ क्लीन, हिडन डिस्प्ले और स्लीक डिजाइन के साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये Convertible AC है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से 0.9 टन, 1.1 टन, 1.3 टन और 1.5 टन पर चला सकेंगे.

Whirlpool 1.5 Ton AC Price

Flipkart Sale में 1.5 टन वाला ये एसी मॉडल 46 प्रतिशत की छूट के बाद 32 हजार 990 रुपये (एमआरपी 62,000 रुपये) में बेचा जा रहा है. 46 फीसदी की छूट के अलावा भी आप एसी के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स का फायदा उठाते हुए पैसे बचा सकते हैं.

इस एसी के साथ 3666 रुपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट ईएमआई और 1144 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई सुविधा दी जा रही है, अगर आप ईएमआई ऑप्शन चुनते हैं तो बता दें कि 1144 रुपये वाला ये ऑप्शन एक्सिस बैंक ईएमआई प्लान के साथ मिलेगा. 1144 रुपये प्रतिमाह का ये प्लान 36 महीने का प्लान चुनने पर मिलेगा, 1144 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से एक दिन का खर्च 38.13 रुपये आएगा.

Whirlpool Ac

(फोटो – फ्लिपकार्ट)

Voltas 1.5 Ton 3 Star AC (4503445)

बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल में इस Voltas AC मॉडल को 44 प्रतिशत की छूट के बाद 34,999 रुपये (एमआरपी 62,990 रुपये) में बेचा जा रहा है. दोनों ही एसी मॉडल्स के साथ मिलने वाले ऑफर्स नीचे बताए गए हैं, आप इन ऑफर्स का इस्तेमाल कर पैसों की बचत कर सकते हैं.

इस एसी के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई और EMI दोनों ही ऑप्शन्स मिल रहे हैं, अगर कोई ग्राहक ईएमआई ऑप्शन चुनता है और एक्सिस बैंक ईएमआई प्लान लेता है तो बता दें कि इस प्लान में 36 महीने वाले ऑप्शन पर प्रतिमाह 1214 रुपये की ईएमआई का खर्च आएगा, यानी एक दिन का खर्च 40.46 रुपये (30 दिनों के हिसाब से जोड़ा गया).

Voltas Ac

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

Flipkart Offers
आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है. वहीं, अगर कोई ग्राहक पीएनबी क्रेडिट कार्ड या फिर येस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो 10 प्रतिशत (1500 रुपये तक) की छूट का फायदा उठा सकता है.