होली पर अपने फोन को ऐसे करें प्रोटेक्ट, इन टिप्स को करें फॉलो

होली पर अपने फोन को ऐसे करें प्रोटेक्ट, इन टिप्स को करें फॉलो

Protect Smartphone in Holi: अपने मोबाइल को होली के रंगो और पानी से बचाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें. इनकी मदद से आपका फोन खराब होने से बच जाएगा.

Protect Smartphone in Holi: दो दिन बाद होली है और ऐसे में लोग सबकुछ भूल कर एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली खेलते हैं. बच्चे भी मकानों में से रोड पर चल रहे लोगों के ऊपर रंग और पानी भरे गुब्बारे फेंकते हैं. वैसे तो होली का त्योहार खुशियों और रंगों का होता है. कई बार जमकर होली खेलने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचता है. लोग अक्सर ऐसे मौकों को मोबाइल में सेव करके रखना चाहते हैं जिसके चलते कई लोगों का स्मार्टफोन इस त्योहार के दौरान खराब हो जाता है. ऐसे में या तो फोन में पानी चला जाता है या रंग चले जातें है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आप अपने फोन को किसी भी नुकसान से बचा सकते हैं.

होली में फोन को बचाने के लिए इन टिप्स करें फॉलो

वाटरप्रूफ कवर: मार्केट में स्मार्टफोन को ऐसी सिचुएशन में बचाने के लिए वॉटरप्रूफ कवर आते हैं. ये आसानी से आपको किसी भी मोबाइल के कवर की दुकान पर मिल जाएंगे और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. इस कवर में आप अपने स्मार्टफोन को रखकर यूज कर सकते हैं. कवर इसमें पानी को अंदर जाने से रोकता है. आप अपना स्मार्टफोन इस कवर में रख सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएं: होली में अपने फोन को बचाने के लिए आपको इसपर स्क्रीन गार्ड और नॉर्मल मोबाइल कवर जरूर लगाना चाहिए. ऐसे में जब भी आप अपने स्मार्टफोन को कॉल या मैसेज के लिए उठाएंगे तो इसपर रंग या पानी लगने की संभावना कम होगी. साथ ही आपके मोबाइल की डिस्प्ले या बॉडी भी सही रहेगी.

ब्लूटूथ का करें इस्तेमाल: अगर होली के बीच आपको लगातार फोन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो आप होली के दिन एक ब्लूटूथ अपने साथ रखें जिससे आपको बार-बार मोबाइल फोन न निकालना पड़े. ब्लूटूथ इयरबड्स के जरिए आप आसानी से कॉल उठा और जरूरत पड़ने पर काट सकते हैं.

वाटरप्रूफ बैग: मोबाइल फोन को सेफ रखने के लिए आपको एक वाटर प्रूफ बैग या पाउच की जरुरत पड़ सकती है. अगर आपके पास वाटरप्रूफ बैग नहीं है तो आप इसे किसी भी मोबाइल की शॉप से खरीद सकते हैं. इससे आपके फोन पर पानी पड़ेगा भी तो फोन नहीं खराब होगा.