डेली 2GB डेटा के साथ 15 OTT ऐप्स का फायदा, सस्ते में ये Airtel Plan देता है बहुत कुछ

डेली 2GB डेटा के साथ 15 OTT ऐप्स का फायदा, सस्ते में ये Airtel Plan देता है बहुत कुछ

Airtel Prepaid Plans 2023: आप भी OTT लवर हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसके साथ एक साथ कई ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल जाए तो हमारी आज की खबर आप लोगों को पसंद आ सकती है.

Airtel Recharge Plans 2023: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं. अगर आप भी OTT लवर हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसके साथ ना केवल ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिले बल्कि हर रोज भरपूर डेटा भी दिया जाता हो तो हमारी आज की खबर आप लोगों को पसंद आ सकती है. हम आज आपको एयरटेल के पास मौजूद एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जिसके साथ ना केवल हर रोज आपको डेटा मिलेगा बल्कि 15 OTT ऐप्स का भी फायदा दिया जाएगा.

Airtel 839 Plan Details

839 रुपये वाले इस एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को प्रतिदिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. बता दें कि ये प्लान आप लोगों को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई बढ़िया बेनिफिट्स भी ऑफर करेगा.

अन्य बेनिफिट्स

3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेलोट्यून और फ्री विंक म्यूजिक का फायदा मिलता है.

Airtel Xstream के साथ आप लोगों को 14 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा जैसे कि, ErosNow, SonyLIV, Ultra, LionsgatePlay, HoiChoi, ManoramaMax, ShemarooMe, Epic ON, Dollywood, Divo, Klikk. Nammaflix, Docubay, ShortsTV, Social Swag & Chaupal, HungamaPlay.

कुल मिलाकर एयरटेल एक्स्ट्रीम के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और अलग से डिजनी प्लस हॉटस्टार का फायदा, यानी 839 रुपये में आपको 15 ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा.