Tips and Tricks: फोन चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती, बम की तरह फट सकता है मोबाइल

Tips and Tricks: फोन चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती, बम की तरह फट सकता है मोबाइल

Mobile फोन को चार्ज लगाते वक्त हम सभी कुछ ना कुछ कॉमन गलतियां हैं जिन्हें कर बैठते हैं जिसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है. आप भी चाहते हैं कि आपका फोन हमेशा सेफ रहे तो हम कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए.

Smartphone Charging Tips: मोबाइल फोन को चार्ज करते वक्त कई चीजों का खास ख्याल रखना होता है जिससे कि फोन भी सेफ रहे और कोई नुकसान भी ना हो. अक्सर हम सभी फोन को चार्ज करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बाद में हम ही पर भारी जाती हैं जिससे कि मोबाइल फोन फटने तक की नौबत आ सकती है. हम आज आप लोगों को बताएंगे कि आखिर कौन-कौन सी ऐसी गलतियां जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए ताकि आपका फोन हमेशा सेफ रहे.

केरल में शख्स की जेब में पड़ा फोन हुआ ब्लास्ट

हाल ही में एक वीडियो सामने आई है जिसमें एक शख्स की शर्ट में ऊपर की तरफ पड़ा मोबाइल फोन अचानक से आग का गोला बन जाता है. फोन में आग लगने की वजह से ब्लॉस्ट हुआ लेकिन शख्स ने तुरंत फोन को जेब से निकालकर फेंक दिया. बता दें कि कई बार फोन को गलत तरीके से चार्ज करने पर फोन में हीट जेनरेट हो जाती है जिसके चलते भी फोन में आग लग सकती है.