Zomato को टक्कर देगी Blinkit, शुरू करने जा रही ये सर्विसेज

Zomato  को टक्कर देगी Blinkit, शुरू करने जा रही ये सर्विसेज

ब्लिंकिट ने पहले ही गुरुग्राम बेस्ड ChefKart नाम की एक कंपनी के जरिए होम शेफ सर्विसेज की पेशकश शुरू कर दी है. Blinkit अब होम सर्विसेज की कैटेगरी में एंट्री कर सकता है.

Zomato के फाउंडर और चीफ एग्जीक्युटिव दीपिंदर गोयल ने बोर्ड ऑफ अर्बन कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Blinkit होम सर्विसेज की कैटेगरी में एंट्री कर सकता है. ये स्टेप Zomato और Blinkit को Tiger Global-backed Urban Company के साथ डायरेक्ट कंपटीशन में खड़ा कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लिंकिट ने पहले ही गुरुग्राम बेस्ड ChefKart नाम की एक कंपनी के जरिए होम शेफ सर्विसेज की पेशकश शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल ये तय नहीं किया गया है कि ये होम सर्विसेज कैटेगरी में किस तरह से ऐंट्री करेगा.

Blinkit होम सर्विसेज की कैटेगरी में करेगी एंट्री

  1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेश की जाने वाली सर्विसेज पर कोई स्पष्टता नहीं है. ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म ने मौजूदा ग्रुप के कर्मचारियों की एक नई टीम का सेटअप रेडी किया है और रिपोर्ट के अनुसार इस नए वर्टिकल को लॉन्च करने के लिए वर्कफोर्स को भी हायर किया है.
  2. जोमैटो को पिछले साल दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में 346.6 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 63.2 करोड़ रुपये था.
  3. पिछले साल की इस दौरान 1,112 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर तिमाही के लिए रेवेन्यु से ऑपरेशन्स रोज 75 प्रतिशत बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया है. इस हिसाब से Q2FY23 के लिए रिपोर्ट किए गए 1,661 करोड़ रुपये के मुकाबले रेवेन्यु में 17 प्रतिशत का सुधार हुआ है.
  4. ऑनलाइन फूड डिलिवरी दिग्गज का समायोजित EBITDA घाटा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 265 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल सितंबर में समाप्त तिमाही में 192 करोड़ रुपये था. ब्लिंकिट को छोड़कर, एक साल पहले 272 करोड़ रुपये की तुलना में ऑपरेटिंग घाटा 38 करोड़ रुपये था.
  5. ग्रोथ और डेवलपमेंट के देखते हुए जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि “हम नियर टर्मस के ग्रोथ प्रेशर के बारे में बहुत ज्यादा चिंता किए बिना अपने लॉन्ग टर्म वैक्टर पर फोकस करना जारी रखेंगे है.”Zomato का शेयर BSE पर 2.50 प्रतिशत बढ़कर 54.94 पर बंद हुआ.

यह भी पढें: सिर्फ 395 रुपये में 84 दिन चलेगा Jio का ये सबसे सस्ता प्लान, जानें बेनिफिट्स

यह भी पढें: Tecno Phantom V Fold 5G: आ गया सस्ता फोल्डेबल फोन, खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे आप