Elon Musk ने रात 2 बजे कर्मचारियों को उठाया, बोले- बूस्ट करो ट्विटर पोस्ट
Twitter CEO एलन मस्क ने कथित तौर पर ट्विटर कर्मचारियों को 2 बजे उठाया. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपनी पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए एक सिस्टम खोजने के लिए कहा. हालांकि, एलन ने अपने हालिया ट्वीट में इस दावे का खंडन किया है.
Elon Musk Twitter News: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitterके मालिक Elon Musk इन दिनों घटती लोकप्रियता से काफी परेशान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर चीफ ने अपने ट्वीट की पहुंच बढ़ाने के लिए कर्मचारियों से तत्काल प्रभाव से एक सिस्टम तैयार करने को कहा है. मस्क के चचेरे भाई जेम्स मस्क ने कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘इंगेजमेंट की समस्या’ के बारे में डेवलपर्स को सतर्क करने के लिए रात 2 बजे कंपनी को मैसेज भेजा. हालांकि मस्क ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.
दरअसल, सुपर बॉउल फुटबॉल मैच के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और एलन मस्क ने ट्वीट किया था. मस्क के ट्वीट के मुकाबले बाइडेन के ट्वीट को ज्यादा लाइक मिले. द प्लेटफॉर्मर न्यूजलेटर का हवाला देते हुए द चेनलॉ की रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलन मस्क इस बात से परेशान थे कि उनके ट्वीट को जो बाइडेन के ट्वीट से कम लाइक मिले हैं.
नौकरी से निकालने की धमकी
जो बाइडेन और एलन मस्क ने सुपर बॉउल फुटबॉल मैच के दौरान फिलाडेल्फिया ईगल्स की सपोर्ट में ट्वीट किया था. जहां बाइडेन के ट्वीट को 2.9 करोड़ इंप्रेशन मिले, वहीं, मस्क के ट्वीट (जो अब डिलीट हो चुका है) पर केवल 91 लाख इंप्रेशन आए. इसके बाद मस्क ने इंजीनियर्स को अल्टीमेटम दिया कि उनके ट्वीट को ज्यादा इंगेजमेंट मिलने चाहिए, वरना नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
Several major media sources incorrectly reported that my Tweets were boosted above normal levels earlier this week.
A review of my Tweet likes & views over the past 6 months, especially as a ratio of followers, shows this to be false.
We did have a bug that briefly caused https://t.co/nM3SgUfoM7
— Elon Musk (@elonmusk) February 17, 2023
मीडिया के दावों को नकारा
हालांकि, ट्विटर के सीईओ ने आर्टिकल में किए गए दावों का खंडन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्मर आर्टिकल का मुखबिर एक खिसियाया कर्मचारी है और कंपनी पूर्व कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. अपने हालिया ट्वीट में, मस्क ने मीडिया के उन दावों को नकार दिया, जिनमें आरोप था कि इस हफ्ते की शुरुआत में उनके ट्वीट्स को नॉर्मल लेवल से ऊपर बूस्ट किया गया है.
मुखबिर को मिली गूगल में नौकरी
एलन मस्क ने पिछले छह महीनों में अपने ट्वीट लाइक्स और व्यूज के रीव्यू को फॉलोअर्स के अनुपात के रूप में दिखाते हुए अपनी बात का समर्थन किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि हमारे पास एक बग था जो रिप्लाई को प्राइमरी ट्वीट्स के समान प्रमुखता देता था, लेकिन अब इसे ठीक कर लिया गया है. मस्क ने कहा कि प्लेटफॉर्मर के मुखबिर ने गूगल की नौकरी स्वीकार कर ली है, और ट्विटर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.