छंटनी की ‘आग’, अब 2 हजार लोगों पर गिरेगी गाज, Giant McKinsey ने लिया बड़ा फैसला
McKinsey & Company Layoff: 2023 कई नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी खराब साबित हो रहा है, कई बड़ी कंपनियां आए दिन हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं और अब McKinsey ने भी 2 हजार लोगों को नौकरी से निकालने का प्लान बना लिया है.
McKinsey Layoff: अब तो ऐसा लगने लगा है कि साल 2023 कई नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी खराब रहने वाला है, ऐसा इसीलिए क्योंकि अब तक हजारों लोग बड़ी कंपनियों से निकाले जा चुके हैं और छंटनी का ये सिलसिला अभी भी जारी है. अब हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि मैनेजमेंट कंसलटिंग McKinsey & Company ने 2 हजार कर्मचारियों पर गाज गिराने का बड़ा फैसला लिया है.
किन लोगों पर पड़ेगा छंटनी का असर?
McKinsey & Company के बड़े पैमाने पर छंटनी के इस फैसला का सीधा असर सपोर्ट स्टाफ को प्रभावित करेगा जिन लोगों का क्लाइंट से सीधे संपर्क नहीं है.
कंपनी में काम करते हैं हजारों लोग
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, McKinsey कंपनी में कुल 45 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं, रिपोर्ट में साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि छंटनी का सटीक आंकड़ा अभी फाइनल होना बाकी है. याद दिला दें कि 2012 में कंपनी में कुल 17 हजार तो वहीं पांच साल पहले कंपनी में कुल 28 हजार लोग काम करते थे.
2021 और 2022 में कंपनी का कितना था रेवेन्यू?
सामने आई रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है कि 2021 में कंपनी ने 15 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू कमाया था और 2022 में कंपनी ने अपने ही इस आंकड़े को पार कर लिया था.
अन्य सेक्टर्स में भी जारी है छंटनी की ‘आग’
बता दें कि 2023 का आगाज होते ही अब तक कई बड़ी कंपनियां जैसे कि Amazon, Microsoft, Twilio, Yahoo, Disney, Boeing, Dell, BYJU, OLX, फिलिप्स के अलावा Google और Swiggy पहले ही बड़े पैमाने पर हजारों लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी हैं.
McKinsey में काम करने वाले कुछ अधिकारियों का ऐसा कहना है कि हम जिस तरह से अपने क्लाइंट के लिए उनकी टीम को डिजाइन करते हैं, अब ठीक उसी तरह से हम अपनी भी टीम को रीडिजाइन कर रहे हैं.