सिर्फ 395 रुपये में 84 दिन चलेगा Jio का ये सबसे सस्ता प्लान, जानें बेनिफिट्स

सिर्फ 395 रुपये में 84 दिन चलेगा Jio का ये सबसे सस्ता प्लान, जानें बेनिफिट्स

Jio 84 Days Plan: हम आज आप लोगों को Reliance Jio के पास उपलब्ध 84 दिनों की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते Recharge Plan के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

Jio 84 Days Plan: आप भी अगर Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के यूजर हैं और आप भी एक ऐसा प्रीपेड प्लान चाहते हैं जिसके साथ बेशक डेटा कम मिले लेकिन प्लान कम से कम 84 दिनों की वैधता के साथ आता हो तो हमारी आज की खबर आपको पसंद आ सकती है. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)

395 रुपये वाले इस प्लान के साथ आप लोगों को 1000 SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी. डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम होकर64Kbps रह जाएगी. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)

अन्य बेनिफिट्स: 395 रुपये वाले इस Jio Plan के साथ यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा कई अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे कि इस प्लान से रीचार्ज करने वाले यूजर्स को Jio Tv, Jio Cinema के अलावा जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसे ऐप्स का फायदा मिलेगा. (फोटो- जियो)

अगर आपके पास 5G Smartphone है और अगर आपके क्षेत्र में Jio 5G Services शुरू हो चुकी है तो आप इस प्लान के साथ 5जी स्पीड में अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा पाएंगे. (फोटो- सांकेतिक तस्वीर)