बड़े काम का है ये 398 रुपये का सोलर किट, ऐसे दूर करता है घर की हर मुसीबत
Solar Mobile Charging Kit: अगर आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल फोन बिना बिजली के चार्ज हो जाए तो आप इस किट को खरीद सकते हैं. इस चार्जिंग किट की ज्यादा जानकारी लेने के लिए यहां देखें.
Solar Mobile Charging Kit: गर्मियों में घरों में बिजली जाने की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं. भारत में कई इलाकों में बिजली की कटौती होती है. अगर आप भी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां बिजली कभी भी कट या चली जाती है तो आपके लिए सोलर पावर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस सोलर इमरजेंसी किट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस चार्जिंग किट की मदद से आप अपना मोबाइल फोन बिना बिजली के चार्ज कर सकते हैं.
इसके अलावा पावर बैंक और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इस सोलर पावर किट की खास बात ये है कि आप इसकी मदद से अपने घर में लाइट भी जला सकते हैं. इसमें आपको एक से ज्यादा चार्जिंग वायर मिल जाते हैं.
सोलर इमरजेंसी किट की कीमत और फीचर्स
वैसे तो इन सोलर पावर की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.इनकी मैक्सिमम कीमत 10,000 रुपये तक जाती है. हालांकि सोलर चार्जिंग सिस्टम बाजार में मिल काफी कम कीमत में मिल जाते है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं.
Electroprime 6V 4.2W सोलर पावर चार्जर: इसकी ओरिजनल कीमत 590 रुपये है लेकिन 33 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद आप इसे 398 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए इस किट पर ईएमआई का ऑप्शन भी मिल रहा है. इस किट की खास बात ये हैं कि आप इस किट को अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आपको बिजली कनेक्शन की भी जरूरत नही होगी और आसानी से अपना मोबाइल फोन चार्ज कर पाएंगे. इस सोलर मोबाइल चार्जर में 4.2W एनर्जी जेनरेट होती है जिससे मोबाइल फोन तेज स्पीड में चार्ज हो जाता है.
ESPtronics सोलर पैनल मोबाइल चार्जर किट: ये एक सोलर मोबाइल चार्जर है. इस सोनल पैनल मोबाइल चार्जर किट में डीसी मोटर के साथ माइक्रो यूएसबी कनेक्टर मिलता है. ये क्रोकोडाइल चिपसेट से लैस है. मोबाइल चार्जर किट में फैन, बजर और एलईडी लाइट भी दी गई है. इससे तेज स्पीड मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. ऐसे में आपको फोन चार्ज करने के लिए बिजली की जरूरत नही होगी.