पंचर नहीं हुआ फिर भी टायर से निकल रही हवा? ऐसे करें ठीक, मक्खन की तरह भागेगी गाड़ी

पंचर नहीं हुआ फिर भी टायर से निकल रही हवा? ऐसे करें ठीक, मक्खन की तरह भागेगी गाड़ी

Car Tyre Tips: घर पर ही चेक करें टायर से हवा क्यों निकल रही है नया टायर खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करने से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

कई बार आप अपनी गाड़ी से लंबे सफर पर जाते समय पाते हैं कि टायर से हवा निकल रही है. ऐसे में सबसे पहले आप यही चेक करते हैं कि टायर पंचर तो नहीं हुआ. लेकिन जब देखते हैं तो टायर पंचर नहीं होता है पर फिर भी टायर से हवा निकल रही होती है. उसके बाद आपके पास टायर बदलवाने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन अब आपको टायर पर इतना खर्चा करने की जरूरत नहीं है. इसलिए आज हम आपकी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आएं हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार के टायर को ठीक कर सकते हैं और वजह भी जान सकते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है. इसके बाद आपको टायर बदलवाने के लिए हजारों रुपये भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: 3 Electric Cars में मिलती है लंबी ड्राइविंग रेंज, एक बार के चार्ज में 857km तक दौड़ेगी गाड़ी

इन कारणों से निकलती है टायर से हवा

कई बार बिना पंचर के टायर से हवा निकलने के बुहत से कारण होते हैं उनमें से एक है रिम और टायर के बीच गैप आ जाना हो सकता है कि कॉन्टेक्ट घिस गया हो और आपके टायर से हवा निकलनी शुरू हो गई हो. टायर और रिम एक दूसरे से बिलकुल चिपके होते हैं अगर इनमें गैप आजाता है तो एयर लीकेज की समस्या होने लगती है. ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने या किसी गड्ढे में जाने से इन दोनों के बीच का गैप खुल जाता है.

ऐसे में आप इस गैप के बारे में जल्दी से जान नहीं पाते हैं. इससे बचने के लिए जब भी टायर में हवा भरवाएंगे तो इसे चेक भी करा सकते हैं. इस सिच्युएशन में पंचर की तरह टायर की हवा एक बार में पूरी तरह खत्म नहीं होती है. 3 से 4 दिन या हफ्ते भर में आराम-आराम से निकलना शुरू करती है.

टायर से एयर लीकेज ऐसे करें ठीक

इस परेशानी के लिए आपको टायर बदलवाने की जरूरत नहीं होती है इसके लिए घर पर ही खुद इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए सर्फ और पानी को मिक्स करके रिम और टायर के कॉन्टेक्ट पर धीरे-धीरे डालें. अगर पानी के बुलबुले निकल रहे हैं तो इसे तुरंत मैकेनिक के पास ले जाएं और ठीक कराएं. इसके बाद आपको हजारों रुपये नए टायर के लिए खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Ather 450X vs TVS iQube: इन दोनों में से कौन सा आपके लिए बेस्ट, ये E Scooter देगा बढ़िया रेंज