2023 Honda City Facelift हो गई लॉन्च, मिलेंगे तगड़े सेफ्टी फीचर्स

2023 Honda City Facelift हो गई लॉन्च, मिलेंगे तगड़े सेफ्टी फीचर्स

2023 Honda City के बाद कंपनी एक मिड-साइज SUV लॉन्च करेगी. इसका मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder और Kia Seltos से होगा.

2023 Honda City Facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस नई सेडान को चार वेरिएंट ऑप्शन – SV, V, VX और ZX में पेश किया गया है. हालांकि इसका इंजन सेटअप पहले की तरह होगा. नई कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी के अनाउंसमेंट की है कि Honda भारतीय बाजार के लिए हर साल एक नई कार लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं कि नई Honda City के बारे में…

नई Honda Sedan के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नया हनीकॉम्ब ग्रिल और 16 इंच के नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलते हैं। मॉडल को नई ओब्सीडियन ब्लू कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कार को प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, रेडियंट रेड मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मेटेरॉयड ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

2023 Honda City Facelift का इंजन

नई Honda City में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें पहला वाला इंजन 121bhp की पावर जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकेगा. वहीं हाइब्रिड पावरट्रेन से 126bhp का पावर आउटपुट मिलता है. इसे e-CVT ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है। होंडा ने RDE स्टैंडर्ड और E20 नॉर्म्स को पूरा करने के लिए दोनों इंजनों को अपग्रेड किया है। इसके अलावा कंपनी ने खराब सेल और नए RDE नियमों के कारण डीजल इंजन बंद कर दिया है।

2023 Honda City Facelift के फीचर्स

2023 Honda City में मिड-लाइफ अपडेट किए गए हैं. यह नई कार ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स से भी लैस है, जिनमें 360 डिग्री सेंसर, मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा नई 2023 होंडा सिटी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, रेन सेंसिंग ऑटो वाइपर और PM 2.5 केबिन एयरफिल्टर भी हैं।

2023 Honda City Facelift की सेफ्टी

सेफ्टी की बात करें तो यह सेडान हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और ORVM-माउंटेड लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आती है।

2023 Honda City Facelift की कीमत

Honda City Facelift की कीमतें 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 20.39 लाख रुपये तक जाती हैं। यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं.