Ather 450X vs TVS iQube: कौन सा E Scooter देगा बढ़िया रेंज, जानें किसे खरीदना फायदे का सौदा?

Ather 450X vs TVS iQube: कौन सा E Scooter देगा बढ़िया रेंज, जानें किसे खरीदना फायदे का सौदा?

Ather 450X vs TVS iQube: यहां जानें Ather 450X और TVS iQube स्कूटर में से आपके लिए कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना फायदे का सौदा है?

Ather 450X vs TVS iQube: मोटरसाइकिल की तुलना में स्कूटर फैमली वाले इंसान के लिए होते हैं. इस पर आप सब कुछ कर सकते हैं-ऑफिस से लेकर लोकल किराने का सामान तक सब कुछ शामिल है. ऐसे में अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो रेंज और कॉस्ट एफिशिएंसी के मामले में हर तरह से सही हैं. नई टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लोगों के बीच काफी डिमांड में भी हैं. इसके लिए आज हम आपको मार्केट में उपलब्ध दो स्कूटर Ather 450X और TVS iQube स्कूटर के बारे में बताएंगे. यहां जाने आपके लिए कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना फायदे का सौदा है?

यह भी पढ़ें: Volkswagen दो गाड़ियों पर मिल रहा 1.41 लाख तक का डिस्काउंट! ऐसे उठाएं फायदा

Ather 450X : कीमत और फीचर्स

कीमत: एथर एनर्जी ने 98,183 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के साथ अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है. एथर ने कीमत में करीब 100 रुपये की कटौती की है. 19,000 और एथर प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया. टॉप-ऑफ-द-लाइन 450X प्रो पैक की कीमत अब 1.28 लाख रुपये से नीचे है.

फीचर्स: कीमतों में कटौती के साथ एथर 450एक्स में राइडिंग मोड्स, स्मार्ट डैशबोर्ड यूजर इंटरफेस, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन, पार्किंग असिस्ट, ऑटो होल्ड आदि जैसी कई फीचर्स शामिल हैं. लेकिन 146 किलोमीटर की लिमिट वाले 3.7 kWh बैटरी पैक से लैस है. पहले की तरह ही 6.2 kW मोटर का इस्तेमाल करते हुए, ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 90km/hr है.

TVS iQube: कीमत और फीचर्स

TVS iQube को स्टैन्डर्ड और S दो वेरिएंट में पेश किया गया है इसमें समान 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. दोनों वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने का दावा करते हैं. जहां TVS iQube के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99,130 रुपये है, वहीं ‘S’ वेरिएंट की कीमत ऑन-रोड दिल्ली में 1.04 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें:ऑटो रिक्शा में मिलेंगे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, सेफ राइड के लिए Rapido ने बनाया ये प्लान