Vi Plan: आ गया 549 रुपये वाला नया प्लान, यूजर्स को मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी

Vi Plan: आ गया 549 रुपये वाला नया प्लान, यूजर्स को मिलेगी 180 दिनों की वैलिडिटी

Vi 549 Plan: आप भी अगर वोडाफोन आइडिया कंपनी के प्रीपेड यूजर हैं तो बता दें कि कंपनी ने आप लोगों के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है. जानें बेनिफिट्स.

Vodafone Idea या फिर कह लीजिए Vi ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च कर दिया है, इस नए प्लान की कीमत 549 रुपये है. कंपनी ने छुपके से इस प्लान को उतारा है, बता दें कि ये नया प्लान वोडाफोन आइडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है, लेकिन आखिर 549 रुपये खर्च करने के बाद आपको क्या फायदा होगा, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

Vi 549 Plan डिटेल्स

549 रुपये वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के साथ कंपनी लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है. बता दें कि अगर आप भी इस प्लान से अपना नंबर रिचार्ज करते हैं तो आपको 180 दिनों की वैधता का फायदा होगा.

जहां एक तरफ वैलिडिटी इस प्लान की सबसे खास बात है तो वहीं इस प्लान के साथ मिलने वाला डेटा निराश कर सकता है. इस प्लान के साथ कुल 1 जीबी हाई स्पीड डेटा ही दिया जाएगा, अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आपको ऐसी स्थिति में डेटा वाउचर्स खरीदने होंगे.

ये भी पढ़ें- कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ गया Vivo का नया फोन, जानें कीमत और खूबियां

डेटा और वैलिडिटी के बारे में तो हमने आपको बता दिया. आइए अब आपको कॉलिंग से जुड़ी जानकारी देते हैं, 549 रुपये वाले इस प्लान के साथ नेशनल और लोकल कॉल्स के लिए 2.5 पैसा प्रति सेकंड के हिसाब से चार्ज किया जाएगा. इस प्लान के साथ 549 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जा रहा है.

ये प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है जो लंबे समय तक अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं. एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ आपको एसएमएस की भी सुविधा का फायदा नहीं मिलेगा.

कुल मिलाकर वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में एक ही बात है जो इसे खास बनाती है और वो है इसकी वैलिडिटी. अगर आप लंबी वैलिडिटी चाहते हैं और कम डेटा के साथ भी काम चला सकते हैं तो आप वीआई की आधिकारिक साइट में कॉम्बो/वैलिडिटी सेक्शन में जाकर इस प्लान को देख सकते हैं.