Vivo X90: कल आएंगे वीवो के दो नए प्रीमियम फोन, लॉन्च से पहले लीक हो गई कीमत
भारतीय बाजार में वीवो के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. ग्लोबल मार्केट में ये फोन पहले ही सेल के उपलब्ध हैं. ऐसे में अपकमिंग फोन्स के कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी की डिटेल पहले से ही मौजूद है.
भारत में 26 अप्रैल यानी कल Vivo X90 सीरीज को लॉन्च किया जाना है. इस सीरीज में Vivo X90 और Vivo X90 Pro फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. वहीं X90 Pro+ को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद नहीं है. भले ही वीवो के दोनों स्मार्टफोन्स को अभी लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन इनके बारे में काफी सारी डिटेल आ चुकी हैं.
कुछ नई लीक हुई डिटेल में Vivo X90 और X90 Pro की कीमतों का पता चलता है. आइए जानते हैं इन नए स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Mesmerizing. Beautiful. Eye-catching.
Few words to describe the beauty of the images captured with the #vivoX90Series portrait camera.
Launching on 26th April 2023: https://t.co/W8bj8Lfpit#XtremeImagination pic.twitter.com/9rEhOPk1Q5
— vivo India (@Vivo_India) April 25, 2023
Vivo X90 सीरीज की परफॉर्मेंस
वीवो के दोनों स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है, जो 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करेगा. ये 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है.
इन फोन्स में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा ये डिवाइस एंड्राइड 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. X90 को पावर देने के लिए 4810mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं प्रो मॉडल में 4870mAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही इसमें 50 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- ChatGPT इस्तेमाल करने पहले हो जाएं अलर्ट, बंबल-बी मैलवेयर पहुंचा सकता है नुकसान
Vivo X90 सीरीज का कैमरा
Vivo X90 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-12 MP के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दिए जा सकते हैं. इसके अलावा प्रो मॉडल का मेन कैमरा 50.3 मेगापिक्सल, टेलीफोटो कैमरा 50 MP और अल्ट्रा वाइड लेंस 12 MP का होगा. ये दोनों फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकते हैं.
Vivo X90 सीरीज की कीमत
टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार Vivo X90 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इनमें से एक 8 जीबी रैम और दूसरा 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है. इसमें कम रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 59,999 हजार और दूसरे मॉडल के दाम 63,999 रुपये हो सकते हैं.
Vivo X90 Pro की कीमत 84,999 रुपये हो सकती है. इसमें सिर्फ 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. उम्मीद वीवो इन दोनों स्मार्टफोन्स को कुछ शानदार लॉन्च ऑफर्स के साथ पेश करेगी.
ये भी पढ़ें- 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो का ये फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे इंप्रेस