ChatGPT को अपने WhatsApp में कर सकते हैं इंटीग्रेट, ये है प्रोसेस

ChatGPT को अपने WhatsApp में कर सकते हैं इंटीग्रेट, ये है प्रोसेस

Integrate ChatGPT with WhatsApp: चैटजीपीटी के जरिए व्हाट्सएप से होने वाले सारे काम आसान हो जाएंगे. अगर आप चैटजीपीटी को व्हाट्सएप से इंटीग्रेट करना चाहते हैं तो इस आसान से प्रोसेस को फॉलो करें.

WhatsApp की तरफ से ChatGPT सपोर्ट नहीं दिया गया है लेकिन थर्ड पार्टी की मदद से व्हाट्सएप में ChatGPT को इंटीग्रेट किया जा सकता हैं. इससे यूजर्स का चैटिंग और कॉलिंग का एक्सपीरियंस काफी मजेदार हो जाएगा. चैटजीपीटी के जरिए व्हाट्सएप से होने वाले सारे काम आसान हो जाएंगे. ऐसे में उदाहरण के लिए जैसे अगर व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आया है लेकिन आप उस टाइम पर आप बिजी है या उस मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में चैटजीपीटी आपका रिप्लाई कर सकता है. इसके साथ अगर आप व्हाट्सएप पर कोई नोट लिखना चाहते हैं तो ChatGPT आपके नोट्स भी लिख सकता है.

व्हाट्सएप चैटबॉट के लिए ये करें

GitHub की मदद से WhatsApp में ChatGPT को इंटीग्रेट किया जा सकता है. डेवलर्स डेनियल की साइड से एक Python स्क्रिप्ट तैयार की गई है इसकी मदद से ChatGPT को WhatsApp से इंटीग्रेट करना संभव हो सकता है. इसके लिए आपको लैंग्वेज लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना होगा.

ChatGPT को WhatsApp से इंटीग्रेट करें

  1. सबसे पहले इस लिंक https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt पर जाएं.
  2. इसके कार्नर पर कोड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद डाउनलोड Zip का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद स्क्रीन पर Server.py के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. इसे इंस्टॉल करके आप WhatsApp में ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं.

GitHub की मदद से WhatsApp में ChatGPT इंटीग्रेट करें

  1. सबसे पहले इसके लिए व्हाट्सएप बिजनेस API को रजिस्टर करें. इसके बाद चैट के लिए फ्लो तैयार करें.
  2. चैट डेवलपर / चैट बिल्डर का इस्तेमाल करें और चैटबॉट की टेस्टिंग करें.
  3. इसके बाद API चैटबॉट को अपने फोन में सेव करके रखें.इसके बाद openAI अकाउंट क्रिएट करें.
  4. इसके बाद प्रोग्राम इंटरफन के पेज को रिडायरेक्ट करें और एक नया सीक्रेट key बनाएं.
  5. सीक्रेट key बनाने के बाद फाइनल इंटीग्रेशन करें.
  6. OpenAI API का इस्तेमाल करने के बाद WhatsApp Bot बनाएं.
  7. इसके बाद रिस्क एक्सेप्ट करके इंटीग्रेशन करें.
  8. ऐसे में अगर इंटीग्रेशन के दौरान WhatsApp कुछ संदिग्ध कंटेंट के मिलने पर आपके अकाउंट को ब्लॉक कर सकता है.
  9. इस तरह WhatsApp के साथ ChatGPT को इंटीग्रेट किया जा सकता है.

(डिस्क्लेमर: आपको बता दें कि व्हाट्सएप के साथ चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन करना इतना आसान नहीं है. इसके लिए यूजर को कोडिंग की बेसिक जानकारी होना जरूरी है. इसके अलावा ये प्रॉसेस काफी रिस्की है इसमें Whatsapp आपके अकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है.)