…तो क्या अब नहीं आएगा OnePlus 11 Pro और OnePlus 11T, जानें क्या है माजरा

…तो क्या अब नहीं आएगा OnePlus 11 Pro और OnePlus 11T, जानें क्या है माजरा

OnePlus 11: कंपनी ने फिलहाल दो नए स्मार्टफोन- OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च किए हैं. फोन निर्माता लंबे समय से प्रो वर्जन भी लॉन्च करता आ रहा है, लेकिन इस बार OnePlus 11 Pro या OnePlus 11T लॉन्च नहीं किए जाएंगे.

OnePlus 11 Pro Launch: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने इंडिया समेत इंटरनेशनल मार्केट में न्यू नंबर सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस सबसे तगड़ा फोन OnePlus 11 पेश किया है. इंडियन मार्केट के लिए एक मिड-रेंज हैंडसेट OnePlus 11R को भी लॉन्च किया गया है. पिछले काफी समय से मोबाइल कंपनी फ्लैगशिप सीरीज में प्रो वर्जन भी लॉन्च करती आ रही है, लेकिन इस बार OnePlus 11 Pro या OnePlus 11T देखने को नहीं मिलेंगे.

OnePlus 7 सीरीज के रिलीज होने के समय से कंपनी फ्लैगशिप फोन का ‘Pro’ वेरिएंट लॉन्च करती आ रही है. यूजर्स के मन में सवाल था कि क्या वनप्लस 11 का भी प्रो वेरिएंट आएगा या नहीं, लेकिन इसका जवाब ‘ना’ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस ने कंफर्म किया है कि इस साल OnePlus 11 Pro या OnePlus 11T स्मार्टफोन नहीं आएगा.

कंपनी ने बताई ये वजह

वनप्लस ने एंड्रायड अथॉरिटी को कंफर्म करते हुए बताया कि वनप्लस 11T ना आने का मतलब “फ्लैगशिप रेंज को व्यवस्थित करने” का एक सीधा तरीका है. कंपनी का कहना है कि प्रो वर्जन को हटाकर कंपनी नॉर्थ अमेरिका (और विदेशों) में स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को व्यवस्थित कर रही है. कंपनी ने कहा कि हमारे नजरिए से जो फोन पहले ही Pro है, उसे Pro का नाम दिया जाना जरूरी नहीं है.

OnePlus 11 की बुकिंग शुरू

हालांकि यह साफ नहीं कि वनप्लस 2023 में कोई दूसरा फ्लैगशिप फोन लॉन्च करेगा या नहीं. फिलहाल जानकारी नहीं है कि T नाम से अलग कोई अलग मॉडल मार्केट में आता है या नहीं. OnePlus 11 5G की बात करें तो यह शानदार स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 56,999 रुपए से शुरू है. ICICI बैंक के जरिए यूजरस् 1,000 रुपए के डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 11 स्मार्टफोन 6.7 इंच सैमसंग LTPO 3.0 AMOLED QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. कंपनी ने इसे सबसे तगड़े चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ मैदान में उतारा है. इसमें 16GB तक की रैम और 5,000mAH की बैटरी मिलेगी. वहीं, 100W SuperVOOC क्विक चार्ज की सपोर्ट भी दी गई है. यह फोन 50MP+48MP+32MP के रियर और 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है.