रास्ते के गड्ढों और ब्रेकर पर गिरने से बचाएगी ये ऐप, पहले ही लगाती है हर अड़चन का पता

रास्ते के गड्ढों और ब्रेकर पर गिरने से बचाएगी ये ऐप, पहले ही लगाती है हर अड़चन का पता

ये एक ऐसी है जो आपको सड़क पर आने वाले गड्ढों, डिवाइडर, टर्न, वन वे, फ्लाईओवर, स्लिप रोड्स आदि की जानकारी पहले ही बता देती है.

मौजूदा समय में एक्सीडेंट्स के मामले काफी सामने आ रहे हैं. ऐसे में कई बार देखा गया है कि सड़क पर हादसें ऐसी चीजों की वजह से हो जाते हैं जिनके बारे में अगर हमें पहले से ही पता हो तो एक्सीडेंट से बचा जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे जो आपको सड़क पर आने वाले गड्ढों, डिवाइडर, टर्न, वन वे, फ्लाईओवर, स्लिप रोड्स आदि की जानकारी पहले ही बता देती है. Mappls App आपकी सड़क हादसों से बचने में पूरी मदद कर सकती है.

Mappls ऐप पर ट्रैफिक की रियल-टाइम अपडेट देती है. इस ऐप में गार्बेज डंप, खराब स्ट्रीट लाइट्स, पॉटहोल्स, वॉटर लॉगिंग जैसी चीजों के बारे में पहले से ही पता चल जाएगा.

Mappls: मिलती हैं ये सर्विसेज

  1. एक्सीडेंट से बचने के लिए Mappls ऐप काफी मदद करती है. यहां आपको गार्बेज डंप, खराब स्ट्रीट लाइट्स, पॉटहोल्स, वॉटर लॉगिंग जैसी चीजों में खराबी के बारे में पहले से पता चल जाएगा.
  2. इसके साथ आप इस ऐप से अपनी लोकेशन अपनी फैमिली और फ्रैंडस के साथ भी शेयर कर सकते हैं.
  3. इसके अलावा आप अपने पास के Restaurant और मॉल्स को सर्च कर सकते हैं. ऐसे में आपको अपने नजदीकी Restaurant आदि का भी पता आसानी से चल जाएगा. इसके अलावा बैंक, पब, कॉफी, पार्किंग आदि को भी सर्च किया जा सकता है.
  4. ऐसे में अगर आप अपने फ्रैंडस के साथ किसी ट्रिप पर जाने का मन बना रहें हैं तो उस रूट पर पड़ने वाले टोल्स और फ्यूल कॉस्ट का अंदाजा भी आप पहले से जान सकते हैं और उस हिसाब से अपना बजट प्लान कर सकते हैं.
  5. इसके साथ आप 360 डिग्री व्यू भी देख सकते हैं.इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर Mappls लिख कर सर्च करें फिर वहां से इस ऐप को मुफ्त में इंस्टॉल कर लें. इस ऐप की रेटिंग्स की बात करें तो इस ऐप को 5 में से 4 रेटिंग दी गई है.
  6. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हैं.

ऐसे करें Mappls ऐप डाउलोड

  1. इस ऐप को ओपन करने के बाद सबसे पहले नीचे दिए गए ऑप्शन ‘डायरेक्शन’ पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद स्टार्ट प्वाइंट और जहां जाना है उस जगह की लोकेशन सिलेक्ट करें.
  3. ये करने के बाद स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. अब खराब रास्त या पॉटहोल्स जैसे एरिया का पता लगाने के लिए आपको टाइम के ऑप्शन के साइड में दिए गए आइकन पर क्लिक करना होगा. अब आप यहां से ये सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

(डिसक्लेमर: TV9 किसी भी थर्ड पार्टी App को प्रमोट नहीं करता है. आप कोई भी ऐप अगर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो अपनी सूझ-बूझ और जिम्मेदारी के साथ करें.