‘ड्रैगन’ को सजा, इंडिया का मजा Foxconn बनाएगी $700 के iPhone, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

‘ड्रैगन’ को सजा, इंडिया का मजा Foxconn बनाएगी $700 के iPhone, 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Foxconn ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए भारत में एक नए प्लांट पर लगभग 700 मिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट करने की योजना बनाई है.

Apple पार्टनर Foxconn Technology Group ने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए भारत में एक नए प्लांट पर लगभग 700 मिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट करने की प्लानिंग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान की कंपनी ने भारत बेंगलुरु में हवाई अड्डे के करीब 300 एकड़ के एरिया में iPhone के पार्ट्स बनाने के लिए प्लांट बनाने की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉक्सकॉन भी अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के बिजनेस से रिलेटिड डिवाइस के प्रोडक्शन के लिए इस साइट का इस्तेमाल कर सकता है.

फॉक्सकॉन: भारत में मिलेंगे सस्ते आईफोन

भारत में फॉक्सकॉन के अब तक के Biggest single outlays में से एक है. ऐसे में यह दिखाता है कि कैसे चीन को कंजूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दुनिया के सबसे बड़े मैन्युफ्रैक्चरर के रूप में अपने स्टेट्स को खोने का खतरा है. भारत और वियतनाम जैसे अलटर्नेटिव लोकेशन्स का पता लगाने के लिए Apple और बाकी अमेरिकी ब्रांड अपने चाइना बेस्ड सप्लाई पर डिपेंड हैं. ये ग्लोबल सप्लाई चेन पर दोबारा विचार कर रहा है. ऐसे में ये यूक्रेन में महामारी और युद्ध के दौरान तेज हुई है और ग्लोबली इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्माण के तरीके को फिर से आकार दे सकती है. ऐसे में अगर आईफोन भारत में बनते हैं तो भारतीय लोगों को सस्ते आईफोन खरीदने का मौका मिल सकता है.

1 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद

भारत में नई प्रोडक्शन साइट से लगभग 100,000 नौकरियां क्रिएट होने की उम्मीद है. Zhengzhou के चीनी शहर में कंपनी के आईफोन असेंबली कॉम्प्लेक्स में इस समय लगभग 200,000 कर्मचारी काम करते हैं. हालांकि पीक प्रोडक्शन सीजन के दौरान ये संख्या बढ़ जाती है. भारत ने फॉक्सकॉन जैसे एप्पल सप्लायर्स को फाइनेंशियल प्रोत्साहन की पेशकश की है. ऐसे में पिछले साल तमिलनाडु में एक साइट पर आईफोन की लेटेस्ट जेनरेशन बनाना शुरू किया था. स्मॉल राइवल्स Wistron Corp. और Pegatron Corp. ने भी भारत में अपनी पैठ बनाई है जबकि Jabil Inc. जैसे सप्लायर्स ने AirPods के लिए लोकल लेवल पर पार्ट्स बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढें: 120W Fast Charging वाले 5 तगड़े स्मार्टफोन्स, सिर्फ 19 मिनट में मोबाइल होगा फुल चार्ज

यह भी पढें: iTel Pad One: आइटेल का पहला टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत 13 हजार से भी कम