भारत में लॉन्च हो चुकी New Audi Q3 के जानते हैं ये 5 दीवाना बनाने वाली खूबियां

भारत में लॉन्च हो चुकी New Audi Q3 के जानते हैं ये 5 दीवाना बनाने वाली खूबियां

New Audi Q3 को भारत में दो वेरियंट में लॉन्च कर दिया है. इस कार में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में काफी बदलाव किए गए हैं. कंपनी वारंटी और सर्विस पर भी ऑफर्स दे रही है. आइए जानते हैं इस कार की 5 सबसे बड़ी खूबियां.

भारत में Audi Q3 लॉन्च हो गई है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 44.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. पुराने मॉडल की तुलना में न्यू कार में कई बदलाव किए गए हैं, जिसकी वजह से ये बाहर और अंदर की तरफ से काफी बदली-बदली नजर आ रही है. आज हम आपको ऑडी की इस लेटेस्ट कार की 5 बड़ी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. New Audi Q3 Exterior Design : न्यू एक्टीरियर डिजाइन की बात करें तो इसका फ्रंट डिजाइन न सिर्फ बड़ा है, बल्कि यह पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक भी नजर आता है. इसमें लॉन्ग व्हीलबेस मिलेगा. इसमें पुराने मॉडल्स की तरह ही हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है. इस एसयूवी कार में 18 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इसे पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
  2. New Audi Q3 Interiors: ऑडी की इस कार में अंदर की तरफ प्रीमियम कैटेगरी का डैशबोर्ड तैयार किया गया है. साथ ही इसमें 10.1 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एल्यूमिनियम से डेकोरेट किया गया है. इसमें एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. इसमें दो जोन का क्लाइमेट दिया गया है. इसमें पार्किंग असिस्टेंट और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं.
  3. New Audi Q3 Powertrain : ऑडी की इस कार में 2.9 लीटर फॉर सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 190 एचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं. यह कार 7 स्पीड डीटीटी क्लच के साथ आती है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 7.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है.
  4. New Audi Q3 Variants And Price: ऑडी की इस कार को भारत में दो वेरियंट में उतारा गया गया है, जिनके नाम प्रीमियम प्लस और टेक्नोलोजी है. प्रीमियम प्लस की कीमत 44.89 लाख रुपये एक्सशोरूम है. जबकि टेक्नोलॉजी वेरियंट की कीमत 50.39 लाख रुपये है. दोनों ही कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं.
  5. New Audi Q3 Warranty: ऑडी की तरफ से अभी 5 साल की एक्सटेंड वॉरंटी दा ज रही है, जबकि पहले 500 कस्टमर को कंपनी तीन साल अतिरिक्त या 50 हजार किलोमीटर तक का सर्विस पैकेज मुहैया कराएगा. ऑडी की इस कार का मुकाबला Mercedes-Benz GLA, BMW X1, Mini Countryman और Volvo XC40 से होगा.