Robots in Mecca: मक्का में हज यात्रियों की मदद कर रहे रोबोट, कोड स्कैन करते ही मिलेगी हर जानकारी

Robots in Mecca: मक्का में हज यात्रियों की मदद कर रहे रोबोट, कोड स्कैन करते ही मिलेगी हर जानकारी

Robots in Mecca: मक्का में हज यात्रियों की मदद करने के लिए रोबोट तैनात किए गए है, इनके जरिए यात्रियों को कई तरह की जानकारी मिलेगी. इस्लाम के पवित्र स्थल में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की ज्यादा जानकारी यहां देखें.

सऊदी अरब मिडिल-ईस्ट के सबसे अमीर देशों में से एक है. टेक्नोलॉजी के मामले में ये अरब देश किसी से पीछे नहीं है, फिर चाहे इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र स्थल मक्का-मदीना में हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की बात ही क्यों न हो. जी हां आप में से कई लोग नहीं जानते होंगे कि मक्का-मदीना में रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है. दोनों पवित्र मस्जिद में आम लोगों और हज यात्रा पर जाने वाले लाखों लोगों की सहूलियत के लिए इन्हें तैनात किया गया है.

सऊदी सरकार ने खासतौर पर मक्का में रोबोट का इस्तेमाल किया है जो कई कामों को अंजाम देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे मक्का में उमराह या हज पर जाने वाले लोगों के लिए रोबोट सुविधाजनक साबित होते हैं.

मक्का में रोबोट: हज यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

हज यात्रियों के अलावा आम तीर्थयात्री मक्का में मौजूद रोबोट की सर्विस का फायदा ले सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद अल-हरम और मस्जिद-ए-नबवी के इस्लामी पवित्र स्थलों के डेवलपमेंट के लिए जिम्मेदार एजेंसी, हरमैन की जनरल प्रेसीडेंसी के अनुसार, रोबोट केवल इन्फॉर्मेशन देने का काम करेंगे. स्मार्ट रोबोट की डिस्प्ले पर बारकोड शो होंगे जिससे यूजर्स स्मार्टफोन पर सर्विस डाउनलोड कर सकेंगे.

Mecca Robo

मक्का में रोबोट (फोटो:twitter.com/ReasahAlharmain)

मक्का में स्थित रोबोट को कमांड देकर इबादत, नमाज़, इमामों, मुअज्जिनों और वीकली प्रोग्राम्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा हर शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज़ से पहले का खुत्बा देने वाले मौलवियों के नाम का पता कर सकते हैं.

क्या अज़ान भी देंगे रोबोट?

मक्का में जब इन रोबोट्स को पेश किया गया तो मीडिया रिपोर्ट्स में कई दावे किए गए. ऐसा भी क्लेम किया गया कि ये रोबोट मस्जिद अल-हरम में अज़ान, खुत्बा और कुरआन की तिलावत आदि जैसे काम करेंगे. हालांकि, मक्का और मदीना की पवित्र मस्जिदों की कस्टोडियन एजेंसी ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया. एजेंसी ने साफ किया कि इन रोबोट्स का इस्तेमाल केवल तीर्थ-यात्रियों को अहम जानकारी देने के लिए किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुस्लिमों की पवित्र मस्जिद की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और स्टर्लाइजेशन के लिए भी रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा आब-ए-ज़मज़म (पवित्र जल) की बोतल और कुरआन की कॉपी बांटने में भी इनका इस्तेमाल होता है.