Nothing Phone (2): फोन की तरह चार्जर भी होगा सेमी-ट्रांसपेरेंट, डिजाइन लूटेगा महफिल

Nothing Phone (2): फोन की तरह चार्जर भी होगा सेमी-ट्रांसपेरेंट, डिजाइन लूटेगा महफिल

Nothing Phone (2): स्मार्टफोन की तरह इसका चार्जर भी सेमी-ट्रांसपेरेंट होगा इसके डिजाइन में आपको और क्या कुछ देखने को मिलेगा इसकी पूरी डिटेल यहां देखें.

नथिंग फोन 1 के यूनिक डिजाइन ने काफी यूजर्स को अपनी तरफ खींच लिया. अब यूजर्स को कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस नथिंग फोन (2) का बेसब्री इंतजार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के अपकमिंग डिवाइस में आपको काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. यहां हम आपको कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर के मुताबिक, अपकमिंग डिवाइस के फीचर्स और सेमी ट्रांसपेरेंट चार्जर की बाकी डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: मक्का मदीना में हज पर जाने वालो के लिए रोबोट करते हैं मदद

फोन (2) के चार्जिंग केबल में सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन

कंपनी के टीजर से पता चलता है कि फोन (2) के चार्जिंग केबल में सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिलेगा, जो कि नथिंग का सिग्नेचर डिजाइन है. चार्जिंग की केबल नॉर्मल है, दिलचस्प बात ये होगी कि डिवाइस के रिटेल बॉक्स में कुछ भी चार्जर को बंडल नहीं करेगा. कंपनी के पहले डिवाइस के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया था ऐसे में संभावना है कि कंपनी अपकमिंग डिवाइस के साथ भी चार्जन नहीं देगी. इस हिसाब से लोगों को चार्जर पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. हालांकि, अगर लोग चाहें तो किसी दूसरे चार्जर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

नथिंग फोन (2): बैटरी

फिलहाल चार्जिंग सपोर्ट के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 4,700mAh बैटरी मिलने की संभावना है. इसके पूराने डिवाइस में 4,500mAh बैटरी थी इस बार इसकी युनिट को अपग्रेड किया जा सकता है. नथिंग फोन (1) को 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था और कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए 45W चार्जिंग ब्रिक सेल कर रही है. इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एडॉप्टर की कीमत 2,442 रुपये है.

नथिंग फोन (2): फीचर्स और लॉन्च डिटेल

संभावना है कि फोन (2) 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन को स्पोर्ट करेगा.कंपनी वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट की पेशकश करेगी क्योंकि ये सपोर्ट फस्ट जेनरेशन की डिवाइस में दिया गया था. लेटेस्ट नथिंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है. इस फोन के लॉन्च की बात करें तो अपकमिंग डिवाइस अगले महीने 11 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप ने लाया नया फीचर, इन यूजर्स को होगा फायदा