iPhone 15 Series: दो महीने बाद लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज, इतनी हो सकती है कीमत

iPhone 15 Series: दो महीने बाद लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज, इतनी हो सकती है कीमत

Apple iPhone 15 Series: एपल की नई आईफोन 15 सीरीज की कीमत से जुड़ी डिटेल्स लीक होने लगी है. सामने आई जानकारी के अनुसार, इस बार नई सीरीज की कीमत ज्यादा होगी, जानें क्या है वजह?

iPhone 14 Series के बाद अब इस साल अपनी नई आईफोन सीरीज को ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी. iPhone 15 Series के लॉन्च होने में लगभग दो महीने का समय बचा है, इस सीरीज में चार मॉडल्स आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को उतारा जा सकता है. लॉन्च से पहले एपल की अपकमिंग सीरीज की कीमत से जुड़ी डिटेल्स लीक होने लगी हैं.

iPhone 15 Series Price: जानें संभावित कीमत

वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट Dan Ive के अनुसार, इस बार कंपनी अपने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल की कीमत में 200 डॉलर का इजाफा कर सकती है.

बता दें कि अभी यूएस में आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (लगभग 82,209 रुपये) है, ऐसे में अगर एनालिस्ट का अनुमान सही निकलता है तो आईफोन 15 प्रो की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 98,668 रुपये) हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Twitter ने पकड़ी LinkedIn की राह, आ रहा जॉब पोस्ट करने वाला फीचर

वहीं, आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1099 डॉलर (लगभग 90,438 रुपये) है, ऐसे में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1299 डॉलर (लगभग 1,06,897 रुपये) हो सकती है.

गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय बाजार में इस अपकमिंग फोन की कीमत यूएस से ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसमें कुछ अतिरिक्त चार्ज जैसे कि जीएसटी, कस्टम ड्यूटी आदि भी जुड़ेंगे.

क्यों हो रही है कीमत में 200 डॉलर की बढ़ोतरी?

हालांकि, एनालिस्ट ने कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है कि आखिर कीमत में इजाफे का क्या कारण हो सकता है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कीमत में बढ़ोतरी के पीछे की वजह हार्डवेयर में इंप्रूवमेंट हो सकता है.

संभावित फीचर्स

अब तक सामने आई कई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है, इस साल कंपनी के लेटेस्ट आईफोन मॉडल्स को यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ उतारा जा सकता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए आईफोन 15 वेरिएंट्स को ए16 बायोनिक चिपसेट तो वहीं आईफोन 15 प्रो मॉडल्स को ए17 बायोनिक प्रोसेसर के साथ उतारे जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- 108MP कैमरे वाला Infinix का धांसू फोन आज होगा लॉन्च, कीमत होगी बस इतनी