WhatsApp Video Message: वॉइस नोट की तरह वीडियो रिकॉर्ड करके सेंड कर पाएंगे मैसेज, आ रहा नया फीचर

WhatsApp Video Message: वॉइस नोट की तरह वीडियो रिकॉर्ड करके सेंड कर पाएंगे मैसेज, आ रहा नया फीचर

WhatsApp Video Messages: वॉट्सऐप से वीडियो मैसेज सेंड करना काफी आसान हो जाएगा. कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जिससे आप बेहतर तरीके से वीडियो रिकॉर्ड करके सेंड कर पाएंगे.

वॉट्सऐप यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए मेटा लगातार नए फीचर्स लाता रहता है. अब वीडियो मैसेज के लिए भी नया फीचर लाने की तैयारी चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत जल्द यूजर्स वॉइस नोट की तरह वीडियो रिकॉर्ड करके मैसेज सेंड कर पाएंगे. फिलहाल ये फीचर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के एंड्रायड और iOS बीटा वर्जन पर उपलब्ध है. यूजर्स 60 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो सेंड कर पाएंगे. आपको बता दें अभी जिस तरह आप वीडियो फाइल शेयर करते हैं, नया फीचर उसकी तरह नहीं है. आइए देखते हैं कि इन दोनों के बीच क्या अंतर है.

वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo के मुताबिक, नया फीचर पहले से ज्यादा तेजी के साथ वीडियो मैसेज सेंड करने की सुविधा देगा. इससे यूजर्स के बीच बातचीत करना काफी आसान हो जाएगा. इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने में भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Infinix Note 30 5G में 108MP का कैमरा, दाम में कम

वीडियो मैसेज फीचर की टेस्टिंग

नया वीडियो मैसेज फीचर अभी बीटा चैनल पर टेस्ट हो रहा है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इस फीचर को आम लोगों के लिए भी जारी किया जाएगा. वीडियो मैसेज रियल-टाइम जानकारी देने का एक अहम जरिया होते हैं. मान लीजिए कि आप किसी ट्रिप पर गए हैं, तो वहां के मनोहर नजारों की वीडियो बनाकर अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

ऐसे काम करेगा वीडियो मैसेज फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर के तहत वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आपको माइक्रोफोन पर टैप करना होगा. चैट बार में दिखने वाले माइक्रोफोन को आप वीडियो मोड में बदल पाएंगे. इसके बाद कैमरा होल्ड रखें और वीडियो मैसेज रिकॉर्ड होता रहेगा. यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है. यानी जिस तरह वॉइस नोट मैसेज रिकॉर्ड किया जाता है, ऐसे ही वीडियो भी रिकॉर्ड हो जाएगी.

Whatsapp Video Message Wabetainfo

कुछ ऐसा होगा वीडियो मैसेज फीचर. (Credit: WABetaInfo)

वीडियो मैसेज फीचर

पहले से रिकॉर्डेड वीडियो फाइल को आप फॉरवर्ड और सेव कर सकते हैं. हालांकि, वीडियो मैसेज को फॉरवर्ड या शेयर नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, अगर आपने वीडियो मैसेज को ‘व्यू वंस’ मैसेज के तौर पर नहीं भेजा है, तो आप मैसेज का स्क्रीन रिकॉर्ड या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. ये फीचर एंड्रायड 2.23.13.4 और iOS 23.12.0.71 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- मैलवेयर अटैक पर लगेगी लगाम, सरकार करेगी ये काम