Twitter Job Listing: ट्विटर ने पकड़ी LinkedIn की राह, ला रहा जॉब पोस्ट फीचर

Twitter Job Listing: ट्विटर ने पकड़ी LinkedIn की राह, ला रहा जॉब पोस्ट फीचर

Twitter Job Posting Feature: ट्विटर जल्द लिंक्डइन की तरह जॉब लिस्टिंग वाला फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर के जरिए कौन जॉब पोस्ट कर पाएगा और जॉब पोस्ट करने के लिए क्या-क्या जानकारी डालनी होगी? आइए जानते हैं.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अब तक लोग अपने विचारों को शेयर करते थे लेकिन अब जल्द ही ट्विटर नौकरी तलाश करने का एक नया जरिए बनने वाला है. बता दें कि एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है वह ट्विटर में नए-नए फीचर्स को जोड़ते जा रहे हैं और अब एक लेटेस्ट लीक से इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द अपने प्लेटफॉर्म में एक Job Listing फीचर को जोड़ने वाली है.

Job Listing: जॉब पोस्ट करने के लिए डालनी होगी ये जानकारी

वेब डेवलपर और ऐप रिसचर Nima Owji द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, ट्विटर एक नए फीचर को प्लेटफॉर्म में जोड़ने के लिए काम कर रहा है, इस नए फीचर की मदद से वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन आसानी से जॉब पोस्ट कर पाएंगे.

ट्वीट के साथ कुछ स्क्रीनशॉट्स को भी शेयर किया गया है, जॉब पोस्ट करने के लिए कंपनियों को Start Adding Jobs वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

जैसे ही स्टार्ट एडिंग जॉब्स पर क्लिक करेंगे, एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें जॉब पोस्ट करने के लिए वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन को यूआरएल, जॉब लोकेशन, जॉब टाइटल और सैलरी जैसी जानकारी को डालना होगा.

ये भी पढ़ें- Infinix का 108MP कैमरे वाला ये धांसू फोन आज होगा लॉन्च, कीमत होगी इतनी

बता दें कि ट्विटर पर इस फीचर के जुड़ने के बाद हर कोई ट्विटर पर जॉब पोस्ट नहीं कर पाएगा,इस फीचर के जरिए केवल वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन ही जॉब पोस्ट कर पाएंगी. अगर वाकई ट्विटर पर ऐसा फीचर आता है तो इससे लिंक्डइन को सीधी टक्कर मिलेगी.

जॉब पोस्ट की मदद से जो भी उम्मीदवार नौकरी तलाश कर रहे होंगे उन्हें आवेदन करने में मदद मिलेगी. ट्विटर का ये अपकमिंग फीचर काफी हद तक आपको Linkedin पर मिलने वाले जॉब पोस्टिंगग फीचर की याद दिलाएगा. बता दें कि इस फीचर के बारे में अभी केवल जानकारी लीक हुई है, कंपनी ने इस फीचर को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- जल्द आएगा वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन, सैमसंग-मोटो को मिलेगी टक्कर