Twitter से Facebook तक, अब कंपनियां 15 दिनों में करेंगी आपकी परेशानी दूर
IT Rules 2023: सरकार द्वारा बनाए नए आईटी नियम आज से लागू हो गए हैं, इन नए नियमों के तहत आप लोगों को किस तरह से फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं.
भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही आईटी नियमों (IT Rules 2023) में बड़ा बदलाव किया था और आज 1 मार्च 2023 से नए नियम लागू हो रहे हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter), सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) को सरकार द्वारा बनाए इन नए आईटी नियमों का पालन करना होगा.
क्या कहते हैं नए IT Rules 2023?
आपके भी ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर आईटी नियमों में किस तरह का बदलाव हुआ है और इससे आखिर आप लोगों को किस तरह से फायदा होगा? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए बदलाव लागू होने के बाद अब ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब (Youtube) और फेसबुक इन सभी प्लेटफॉर्म्स को 24 घंटे के अंदर यूजर्स की शिकायत को स्वीकार करना होगा.
केवल इतना ही नहीं, इन सभी सोशल मीडिया कंपनियों को शिकायत मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर यूजर्स को उनकी समस्या का समाधान भी प्रदान करना होगा.
ये तो हो गई बात कि आखिर कितने समय में अब इन कंपनियों को आप लोगों की शिकायत दर्ज करनी होगी और कितने समय में आपको आपकी शिकायत का समाधान देना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि नए नियम लागू होने के बाद अब इन कंपनियों को प्लेटफॉर्म पर मौजूद विवादस्पद कंटेंट को 72 घंटे को भीतर ही रिमूव करना होगा.
नए आईटी नियम लागू होने के बाद यूजर्स को अब तक होने वाली परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी. नए नियम में सरकार द्वारा तय समय सीमा से यूजर्स को इस बात का फायदा मिलेगा कि अब यूजर्स को सोशल मीडिया कंपनी द्वारा उनकी परेशानी का समाधान जल्द से जल्द दिया जाएगा.