Realme GT 3 लॉन्च, सिर्फ 9 मिनट 30 सेकेंड में फुल चार्ज होगा ये धांसू फोन, फीचर्स करेंगे इंप्रेस
Realme GT 3 Price: रियलमी ने दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन Mobile World Congress यानी MWC 2023 में लॉन्च कर दिया है. आइए आपको इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं.
Realme GT 3 को Mobile World Congress 2023 में लॉन्च कर दिया गया है. रियलमी जीटी सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 5 रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स और 240 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ उतारा गया है. बता दें कि इस हैंडसेट को लेकर दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन है. आइए आप लोगों को इस रियलमी मोबाइल की कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं.
Realme GT 3 Specifications
- डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 6.74 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 144 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 93.69 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ उतारा गया है. बता दें कि इस फोन के साथ 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी. फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी जीटी3 में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
- कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइज एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फोन के फ्रंट में दिया गया है.
- बैटरी: रियलमी जीटी 3 में 4600 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 240 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन केवल 4 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है और केवल 9 मिनट 30 सेकेंड में फुल चार्ज हो जाता है.
Realme GT 3 Price
इस रियलमी स्मार्टफोन के पांच वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8 जीबी रैम/128 जीबी, 12 जीबी रैम/256 जीबी, 16 जीबी रैम/256 जीबी, 16 जीबी रैम/512 जीबी और 16 जीबी रैम/1 टीबी. इस डिवाइस की कीमत 649 डॉलर (लगभग 53 हजार 500 रुपये) है. अन्य वेरिएंट्स की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इस डिवाइस को पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं.