दो साल बाद Donald Trump की हुई फेसबुक-इंस्टाग्राम पर वापसी, Meta ने लिया बड़ा फैसला
Donald Trump Facebook Account: याद दिला दें कि दो साल पहले डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया था लेकिन बता दें कि अब Meta ने इस बैन को हटा दिया गया है.
करीब दो साल पहले Facebook ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के अकाउंट पर बैन लगा दिया था लेकिन अब दो साल बाद Meta ने डोनाल्ड ट्रंप का ना केवल फेसबुक अकाउंट (Donald Trump Facebook) बल्कि उनके इंस्टाग्राम (Donald Trump Instagram) अकाउंट को भी बहाल कर दिया गया है.
इसका मतलब यह हुआ कि Meta द्वारा अकाउंट पर बैन हटाए जाने के बाद अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रियाएं शेयर करते हुए नजर आएंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मेटा के प्रवक्ता Andy Stone ने डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स से बैन हटने की इस खबर को कंफर्म किया है.
2021 में क्यों हुआ था डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन?
याद दिला दें कि 6 जनवरी 2021 को अमेरिका की संसद में हुए हमले के बाद Facebook ने डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया एक्सेस पर रोक लगाते हुए उनके अकाउंट्स पर बैन लगा दिया था.
पिछले महीने जनवरी में मेटा ने इस बात की घोषणा की थी कि आने वाले कुछ हफ्तों में डोनाल्ड ट्रंप के सस्पेंड किए अकाउंट्स से बैन हटा दिया जाएगा. साथ ही मेटा ने कहा कि अगर Donald Trump फिर से कंपनी की कंटेंट पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो डोनाल्ड ट्रंप पर पैनेलटी लगाई जाएगी.
डोनाल्ड ट्रंप के पास हैं कितने फॉलोअर्स?
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर क्रमश: 23 मिलियन और 34 मिलियन फॉलोअर्स थे.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल यानी 2024 में होने वाले यूएस चुनाव के लिए खड़े हो सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटने के पीछे का कारण यह हो सकता है कि चुनाव से पहले ट्रंप लोगों तक अपनी पहुंच को बना सके.