Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, एक झटके में 57 फीसदी महंगा हो गया ये सस्ता प्लान

Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, एक झटके में 57 फीसदी महंगा हो गया ये सस्ता प्लान

Airtel 99 Plan Price Hike: एयरेटल ने अपने प्रीपेड यूजर्स को जोरदार झटका देते हुए अपने बेस प्लान की कीमत 57 फीसदी बढ़ा दी है. आइए आपको बताते हैं कि अब कंपनी के एंट्री लेवल प्लान की कीमत कितनी है.

Airtel Plans: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई शानदार और सस्ते प्लान्स मौजूद हैं लेकिन बता दें कि अब कंपनी ने यूजर्स को जोरदार झटका देते हुए अपने सस्ते प्लान को महंगा कर दिया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने सबसे सस्ते 99 रुपये (Airtel 99 Plan) वाले रीचार्ज प्लान को अब दो और राज्यों से हटा दिया है. किन राज्यों से इस सस्ते प्लान को हटा दिया गया है और अब इन राज्यों में एयरटेल का सबसे प्लान कितने रुपये का है, आइए आपको बताते हैं.

बता दें कि Airtel 99 Plan को महाराष्ट्र और केरल के 19 सर्कल्स से हटा दिया गया है, यानी अब इन राज्यों में रहने वाले यूजर्स 99 रुपये वाला रीचार्ज नहीं करवा पाएंगे. 99 रुपये के बजाय अब इन राज्यों में रहने वाले एयरटेल यूजर्स को अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए कम से कम 155 रुपये (Airtel 155 Plan) वाले प्लान से रीचार्ज करना होगा.

Airtel 99 Plan Details

इस प्लान के साथ कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200 एमबी हाई-स्पीड डेटा और प्रति सेकेंड 2.5 पैसे के हिसाब से कॉल चार्ज करती है. लेकिन अब कंपनी ने अपने बेस प्लान की कीमत को 57 फीसदी बढ़ा दिया है जिसके बाद अब कंपनी के एंट्री लेवल प्लान की कीमत 155 रुपये हो गई है.

Airtel 155 Plan Details

155 रुपये वाले इस प्लान के साथ अब आप लोगों को 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 24 दिनोंं की वैलिडिटी के साथ फ्री विंक म्यूजिक और हेलोट्यून का फायदा दिया जाएगा.

इन राज्यों में पहले ही बंद हो गया था प्लान

याद दिला दें कि एयरटेल ने पिछले साल नवंबर से 99 रुपये वाले प्लान को धीरे-धीरे बंद करना शुरू कर दिया था, महाराष्ट और केरल से पहले ये प्लान हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, नॉर्थ ईस्ट और यूपी वेस्ट क्षेत्र में भी इस प्लान को बंद कर दिया गया था.